झाबुआ। देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आदिवासी अंचल झाबुआ में चार चयनित स्थानों पर कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है. झाबुआ के जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी सुनील भैया को पहला टीका लगा. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर में आशा कार्यकर्ता अनिता पोल को कोविड वैक्सीन की पहली डोस दी गई. जिले के थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पिटोल उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी टीकाकरण किया जा रहा है. जिले के इन चारों स्वास्थ्य केंद्रों पर 100-100 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया है. टीकाकरण में सबसे ज्यादा महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
वैक्सीनेशन के पहले बिजली हुई गुल
झाबुआ जिले के मेघनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर पर वैक्सीनेशन के पहले बिजली कटौती की समस्या से परेशानी झेलना पड़ी. उप स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियों का दावा करने के बावजूद अस्पताल में कई बार बिजली कटौती हुई. बिजली कटौती के कारण वैक्सीनेशन देरी से शुरु हुआ. बिजली ना होने के कारण टीकाकरण के लिए पहुंचे हितग्राही और अधिकारी कर्मचारी को पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन मोबाइल पर सुनना पड़ा.
उप स्वास्थ्य केंद्र पर रखा जनरेटर भी नहीं हुआ चालू
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन ने तमाम तैयारी करने के निर्देश दिए थे, मगर उप स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर पर इन तैयारियों की असलियत सामने आ गई. रंभापुर में सरकार ने लाखों रुपए की लागत से जनरेटर सेट भी दिया है, मगर जरूरत के समय जनरेटर भी चालू नहीं हो सका जिस कारण कोरोना का पहला टीका 11:23 पर लगा पाया.
टीकाकरण के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा
जिला अस्पताल के साथ-साथ थांदला, पिटोल और रंभापुर में जिन लोगों को कोरोना की कोविशील्ड लगाई गई, उन्हें आधे घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया, ताकि को टीके के चलते उनके शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव की जांच की जा सके.
ये भी पढ़े-हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ने लगवाया टीका, लोगों से की न घबराने की अपील
वॉलिंटियर्स ने दिखाया उत्साह
टीकाकरण के लिए सबसे ज्यादा महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं को पहले दौरा में चयनित किया गया. रंभापुर में कोरोना का टीका लगवाने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखने को मिला. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के विज्ञानियों वैज्ञानिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोरोना की दवाई बना बनाने के लिए उन्हें बधाई दी.