झाबुआ। जिले के पेटलावद विकासखण्ड के गांव छायन पश्चिम की सिस्टम की बदहाली का नजारा देखने को मिला. जहां गांव में एक बुजुर्ग की शवयात्रा नाले में घुटनों तक भरे पानी से लेकर जाना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है, कि श्मशान घाट गांव के उस पार है. इसलिए शवयात्रा नाले में से निकालनी पड़ी.
भारी बारिश के बीच ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग की शव यात्रा गांव में नाले के बीच से निकाली. नाले में बाढ़ का पानी भरा होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनका कहना है कि वह कई बार नाले पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन आज तक पुल नहीं बना, उन्हें हर बार बरसात में इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो झाबुआ जिले में विकास के तमाम दावों की पोल खोल रहा है.