झाबुआ। आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है. इस दिन को हिंदू धर्म में नये साल की शुरुआत मानी जाती है. जिसके चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिससे मंदिरों में भी लोग नहीं आ रहे हैं. हालांकि मंदिरों में पूजा अर्चना नियमित रूप से की जा रही है. लेकिन भक्तों के आने पर रोक लगा दी गई है.
चैत्रवर्ष के पहले दिन से नवरात्रि की भी शुरुआत हो गई है. जिसमें लोग नौ दिन तक मां दुर्गा की उपासना करते हैं. जिसके चलते मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ती है. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों को घर में कैद कर दिया है. जिससे वे घर के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और घर में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक प्रधानमंत्री ने लोगों से 21 दिन तक घर में रहने की अपील की है. वहीं मंदिर के पुजारियों ने भी भक्तों को घर में रहकर ही नौ दिन तक मां दुर्गा की अराधना करने की अपील की है.