ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा युवक, घंटों चलता रहा ड्रामा

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:30 AM IST

झाबुआ में किसी बात से नाराज होकर एक युवक टॉवर पर चढ़ गया. युवक को टॉवर से उतारने के लिए ग्रेड की लाइट को बंद किया गया तब कहीं टॉवर पर चढ़े युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका.

Tower of hypertension light
हाईटेंशन लाइन का टॉवर

झाबुआ। राणापुर थाना क्षेत्र के पाडलवा गांव में हाईटेंशन लाइट के टॉवर पर एक युवक विद्युत सप्लाई के दौरान चढ़ गया. जैसे ही गांव के लोगों को युवक के चढ़ने की जानकारी मिली वैसे ही ग्रामीण युवक को नीचे उतारने पहुंचे, इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईटेंशन टॉवर पर चढ़े युवक को उतारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए.

हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा युवक

हाईटेंशन टॉवर पर चढ़े युवक की पहचान टिकरी गांव के रहने वाले गोविंद सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ आया था और परिवार के सदस्यों से कुछ विवाद होने के चलते वह गुस्से में हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया. टॉवर पर चढ़े युवक को देखने के लिए राणापुर-झाबुआ मार्ग पर लोगों का हुजुम लग गया.

हाईटेंशन लाइन की सप्लाई गुजरात के सरदार सरोवर बीट से मध्यप्रदेश के राजगढ़ पॉवर ग्रिड तक की जाती है. युवक को टॉवर से उतारने के लिए ग्रेड की लाइट को बंद भी किया गया तब कहीं टॉवर पर चढ़े युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका. जब युवक टॉवर से नीचे उतारा तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे थाने ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है.

झाबुआ। राणापुर थाना क्षेत्र के पाडलवा गांव में हाईटेंशन लाइट के टॉवर पर एक युवक विद्युत सप्लाई के दौरान चढ़ गया. जैसे ही गांव के लोगों को युवक के चढ़ने की जानकारी मिली वैसे ही ग्रामीण युवक को नीचे उतारने पहुंचे, इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईटेंशन टॉवर पर चढ़े युवक को उतारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए.

हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा युवक

हाईटेंशन टॉवर पर चढ़े युवक की पहचान टिकरी गांव के रहने वाले गोविंद सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ आया था और परिवार के सदस्यों से कुछ विवाद होने के चलते वह गुस्से में हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया. टॉवर पर चढ़े युवक को देखने के लिए राणापुर-झाबुआ मार्ग पर लोगों का हुजुम लग गया.

हाईटेंशन लाइन की सप्लाई गुजरात के सरदार सरोवर बीट से मध्यप्रदेश के राजगढ़ पॉवर ग्रिड तक की जाती है. युवक को टॉवर से उतारने के लिए ग्रेड की लाइट को बंद भी किया गया तब कहीं टॉवर पर चढ़े युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका. जब युवक टॉवर से नीचे उतारा तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे थाने ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.