ETV Bharat / state

झाबुआः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर खत्म की गई छूट,17 मई तक टोटल लॉकडाउन - total lockdown in jhabua

झाबुआ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है. जिले में 17 मई तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा हो गई है.

lockdown-total-corona-virus-in-jhabua
झाबुआ में टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:04 AM IST

झाबुआ। शहर में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 12 मई को आपदा प्रबंधन की बैठक कर 17 मई तक जिले को संपूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इसके पहले कलेक्टर प्रबल सिंह ने जिले को दी गई आंशिक छूट और राहत को खत्म कर दिया है. जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खुलने वाली सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

झाबुआ में टोटल लॉकडाउन
शहर में मारुति नगर इलाके में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण वाहन चालक कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इलाके को सील करने के साथ ही, वहां 31 लोगों की सैंपलिंग भी कराई गई है. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने आगामी 17 मई तक शहर के साथ-साथ पूरे जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. प्रशासन ने पुलिस को लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश भी दिए हैं.
lockdown total corona virus in jhabua
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद बुधवार को झाबुआ शहर की तस्वीर कुछ अलग नजर आई. आंशिक छूट के बाद जो भीड़ बाजारों में दिखाई दे रही थी, वह नदारद थी. सड़कें सुनसान थीं और चौराहों से वाहन का शोर भी गायब था. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, आने वाली 17 मई तक लोग संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करें, ताकि शहर में बढ़ने वाले संभावित खतरे को कम से कम किया जा सके.

झाबुआ। शहर में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 12 मई को आपदा प्रबंधन की बैठक कर 17 मई तक जिले को संपूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इसके पहले कलेक्टर प्रबल सिंह ने जिले को दी गई आंशिक छूट और राहत को खत्म कर दिया है. जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खुलने वाली सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

झाबुआ में टोटल लॉकडाउन
शहर में मारुति नगर इलाके में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण वाहन चालक कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इलाके को सील करने के साथ ही, वहां 31 लोगों की सैंपलिंग भी कराई गई है. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने आगामी 17 मई तक शहर के साथ-साथ पूरे जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. प्रशासन ने पुलिस को लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश भी दिए हैं.
lockdown total corona virus in jhabua
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद बुधवार को झाबुआ शहर की तस्वीर कुछ अलग नजर आई. आंशिक छूट के बाद जो भीड़ बाजारों में दिखाई दे रही थी, वह नदारद थी. सड़कें सुनसान थीं और चौराहों से वाहन का शोर भी गायब था. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, आने वाली 17 मई तक लोग संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करें, ताकि शहर में बढ़ने वाले संभावित खतरे को कम से कम किया जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.