झाबुआ। प्रदेश भर में शारदीय नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर के पहले दिन राजगढ़ नाका ग्रुप ने विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भजन गाकर सुनाया.
जिले के राजगढ़ नाका ने अपना 30वां चल समारोह निकाला है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी. साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण लोग भी सम्मिलित हुए. इस चल समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी सम्मिलित हुए.