ETV Bharat / state

Jayas Protest in Jhabua: कमलनाथ के बयान पर जयस संगठन का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, जयस में अपने पूर्वज का डीएनए है - जयस संगठन पर कमलनाथ का बयान

झाबुआ में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने कांग्रेस और कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी की है. भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जयस संगठन को लेकर एक बयान जारी किया था, जिससे नाराज होकर वे सड़क पर उतर आए हैं. Jayas Protest in Jhabua, Kamal Nath Statement on Jayas Organization, Jai Adivasi Yuva Shakti Sangathan Protest Jhabua

Jayas Protest Against Kamalnath Statement
कमलनाथ के बयान के खिलाफ जयस का विरोध
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:39 PM IST

झाबुआ। झाबुआ में सोमवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. जयस संगठन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने जयस के अंदर कांग्रेस का ही डीएनए की बात कही थी. जयस कोर कमेटी के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कटारा ने कमलनाथ के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. (Jayas Protest in Jhabua)

कमलनाथ के बयान पर जयस संगठन का विरोध: भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जयस संगठन को लेकर बयान जारी किया था. इसके विरोध में जयस के पदाधिकारी जिला न्यायालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए. जयस पदाधिकारियों ने विरोध स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर भी जलाई है. जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कटारा ने कमलनाथ के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जयस में कांग्रेस का नहीं अपने पूर्वज टंट्या भील और बिरसा मुंडा का डीएनए है. कमलनाथ अगर इस तरह का दावा कर रहे हैं, तो ये उनकी गलतफहमी है. कटारा ने आगे कहा कांग्रेस के साथ में जयस नाम से जो संगठन जुड़ा है. वह उन्हीं का बनाया हुआ है और उसके सर्वे सर्वा डॉ.हीरा अलावा है, जो कांग्रेस से विधायक हैं. ऐसी स्थिति में वो मूल जयस जिसका निर्माण वर्ष 2013-14 में हम लोगों के द्वारा सामाजिक विचारधारा के साथ किया गया था, इसका उस संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है. (Kamal Nath Statement on Jayas Organization)

Bhopal OBC Student protest भोपाल स्कॉलरशिप में कटौती के विरोध में ओबीसी छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

कांग्रेस नेता हमेशा करते हैं उल जुलुल बयानबाजी: जयस संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि अपने राजनीतिक लाभ और फायदे के लिए कांग्रेस के कई नेता इस तरह की उल जुलुल बयानबाजी करते आए हैं. साल 2018 में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी इस तरह का दावा किया था, जिसका हमने पुरजोर तरीके से विरोध किया था. कमलनाथ के इस बयान का भी हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं और उनकी निंदा करते हैं. (Jai Adivasi Yuva Shakti Sangathan Protest Jhabua)

झाबुआ। झाबुआ में सोमवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. जयस संगठन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने जयस के अंदर कांग्रेस का ही डीएनए की बात कही थी. जयस कोर कमेटी के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कटारा ने कमलनाथ के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. (Jayas Protest in Jhabua)

कमलनाथ के बयान पर जयस संगठन का विरोध: भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जयस संगठन को लेकर बयान जारी किया था. इसके विरोध में जयस के पदाधिकारी जिला न्यायालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए. जयस पदाधिकारियों ने विरोध स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर भी जलाई है. जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कटारा ने कमलनाथ के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जयस में कांग्रेस का नहीं अपने पूर्वज टंट्या भील और बिरसा मुंडा का डीएनए है. कमलनाथ अगर इस तरह का दावा कर रहे हैं, तो ये उनकी गलतफहमी है. कटारा ने आगे कहा कांग्रेस के साथ में जयस नाम से जो संगठन जुड़ा है. वह उन्हीं का बनाया हुआ है और उसके सर्वे सर्वा डॉ.हीरा अलावा है, जो कांग्रेस से विधायक हैं. ऐसी स्थिति में वो मूल जयस जिसका निर्माण वर्ष 2013-14 में हम लोगों के द्वारा सामाजिक विचारधारा के साथ किया गया था, इसका उस संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है. (Kamal Nath Statement on Jayas Organization)

Bhopal OBC Student protest भोपाल स्कॉलरशिप में कटौती के विरोध में ओबीसी छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

कांग्रेस नेता हमेशा करते हैं उल जुलुल बयानबाजी: जयस संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि अपने राजनीतिक लाभ और फायदे के लिए कांग्रेस के कई नेता इस तरह की उल जुलुल बयानबाजी करते आए हैं. साल 2018 में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी इस तरह का दावा किया था, जिसका हमने पुरजोर तरीके से विरोध किया था. कमलनाथ के इस बयान का भी हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं और उनकी निंदा करते हैं. (Jai Adivasi Yuva Shakti Sangathan Protest Jhabua)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.