झाबुआ। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के मछलिया घाट पर रविवार को कपास की गठान से भरे एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा. मामला धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र का है ,जहां सड़क से गुजर रहे ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. घटना की जानकारी राहगीरों और अन्य वाहन चालकों ने राजगढ़ पुलिस को डायल 100 के माध्यम से दी. जिसके बाद राजगढ़ नगर पालिका से फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया.
इस घटना के चलते इंदौर से झाबुआ और झाबुआ से इंदौर आने जाने वाले वाहन काफी देर जाम में फंसे रहे. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग शांत होने पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर किया और यातायात को सुचारु रुप से चालू किया. इस दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.