झाबुआ। जिले में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जयस की भूमिका को लेकर भाजपा से ज्यादा कांग्रेस में हलचल देखी जा रही है. मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि उनकी कुछ मांगें हैं, अगर सीएम कमलनाथ उन्हें पूरा करेंगे, तभी वे कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगे.
झाबुआ सीट को कांग्रेस किसी भी हालत में अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती. इसके लिए लगातार जिले में मंत्रियों के दौरे कराए जा रहे हैं. वहीं जयस इस सीट पर कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकती है. जयस महापंचायत के बहाने कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कांग्रेस के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि आदिवासी जिलों में पलायन, रोजगार और खदानों की लीज में आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता सहित कुछ मांगें हैं, जिन्हें अगर सीएम मानते हैं, तो चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो जयस के पास चुनाव लड़ने का विकल्प खुला है.
जयस की 10 सदस्यों की समिति कुछ दिनों में सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर चुनाव लड़ने का फैसला लेगी.