जबलपुर। कोरोना कहर के बीच तेज बारिश से 25 वर्षीय शहजाद ओमती नाले के करीब से गुजर रहा था, इस दौरान अचानक अचानक पैर फिसलने से वह नाले में जा गिरा, जिसके बाद नाले में पानी का तेज बहाव होने से वह बह गया है. क्षेत्रीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक शहजाद काफी दूर तक जा चुका था. इधर लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस और नगर निगम का दल पहुंचकर युवक की तलाश कर रही है, लेकिन देर रात तक युवक का कोई पता नहीं चला है.
बता दे कि लंबे इंतजार के बाद जबलपुर में रविवार की सुबह से तेज बारिश शुरू हुई है. यह बारिश लगातार चल रही है महज 3 घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश अभी तक दर्ज कर ली गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की बारिश की तीव्रता कितनी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है. अलग-अलग क्षेत्रों में पानी भरने की सूचनाएं लगातार मिल रही है.