ETV Bharat / state

आम लेने गई महिला को मिली मौत, आप भी ऐसे हालातों पर रहें सावधान - विधायक ने की आर्थिक मदद की घोषणा

दूल्हाखेड़ा गांव में रहने वाली पानाबाई घर के बाहर लगे पेड़ से आम लेने गई थी. इसी दौरान डाल टूटकर महिला के सिर पर आ गिरी. जिससे महिला की मौक पर ही मौत हो गई.

आम लेने गई महिला को मिली मौत
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 6:22 PM IST

जबलपुर। शहर के चरगवां क्षेत्र में आम की लालच में महिला को जान गवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि दूल्हाखेड़ा गांव में रहने वाली पानाबाई घर के बाहर लगे पेड़ से आम लेने गई थी. इसी दौरान डाल टूटकर महिला के सिर पर आ गिरी. जिससे महिला की मौक पर ही मौत हो गई.

आम लेने गई महिला को मिली मौत

चरगवां थाना क्षेत्र के दूल्हाखेड़ा गांव में तेज हवाएं चलने के कारण लोगों के घर के सामने लगे पेड़ से आम गिरने लगे. तभी पानाबाई नामक महिला आम उठाने के लालच में पेड़ के नीचे पहुंच गई. इसी दौरान आम के पेड़ से टूटी एक डाल उसके सिर पर आ गिरी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर महिला की मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही विधायक संजय यादव और सरपंच मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया और तत्काल पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक मदद की. महिला का परिवार मजदूरी कर भरण पोषण करता था.

जबलपुर। शहर के चरगवां क्षेत्र में आम की लालच में महिला को जान गवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि दूल्हाखेड़ा गांव में रहने वाली पानाबाई घर के बाहर लगे पेड़ से आम लेने गई थी. इसी दौरान डाल टूटकर महिला के सिर पर आ गिरी. जिससे महिला की मौक पर ही मौत हो गई.

आम लेने गई महिला को मिली मौत

चरगवां थाना क्षेत्र के दूल्हाखेड़ा गांव में तेज हवाएं चलने के कारण लोगों के घर के सामने लगे पेड़ से आम गिरने लगे. तभी पानाबाई नामक महिला आम उठाने के लालच में पेड़ के नीचे पहुंच गई. इसी दौरान आम के पेड़ से टूटी एक डाल उसके सिर पर आ गिरी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर महिला की मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही विधायक संजय यादव और सरपंच मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया और तत्काल पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक मदद की. महिला का परिवार मजदूरी कर भरण पोषण करता था.

Intro:

एंकर:- जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में आम के लालच में एक महिला की जान चली गई। दूल्हाखेड़ा गांव में रहने वाली पानाबाई दोपहर में अपने घर पर बच्चों के साथ थी, तभी तेज हवा चली और घर के पास लगे आम के पेड़ से आम टूटकर जमीन पर गिरने लगे। पानाबाई जैसे ही आम उठाने के लिए पेड़ के नीचे पहंुची तभी एक डाल टूटकर उसके सिर पर गिर गई और पानाबाई घायल हो गई। जब तक परिवार और गांव के लोग उसे बचाने के लिए पेड़ की डाल उस पर से हटाते उसकी सांसें थम चुकी थीं। छोटी सी चूक ने पानाबाई की जिंदगी की रफ्तार को रोक दिया।
Body:जबलपुर में बारिश भले नहीं हो रही लेकिन तेज हवाओं ने जरूर मौसम का मिजाज बता दिया है, तेज हवाओं से मौसम में ठंडक तो है लेकिन हादसे भी हो रहे हैं, ऐसे ही एक हादसे में 45 वर्षीय महिला की जान चली गई। चरगवां थाना अंतर्गत दूल्हाखेड़ा गांव में तेज हवा चली तो घर के सामने लगे पेड़ से आम गिरने लगे और पानाबाई नामक महिला आम उठाने के लालच में पेड़ के नीचे पहंुच गई। इसी दौरान आम के पेड़ से टूटी एक डाल उसके सिर पर गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर में ही वहीं उसकी सांसें थम गईं।

बाइट -टीकाराम प्रजापति एएसआई थाना चरगवां
बाइट - परिजनConclusion:घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग उसके यहां इकट्ठे हो गए। कुछ देर बाद विधायक संजय यादव और सरपंच भी वहां पहंुचे जिन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया और तत्काल 5-5 हजार रूपए की आर्थिक मदद की। महिला का परिवार मजदूरी कर भरण पोषण करता था। मृत पानाबाई के दो बच्चे हैं। बहरहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.