जबलपुर। शहर के चरगवां क्षेत्र में आम की लालच में महिला को जान गवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि दूल्हाखेड़ा गांव में रहने वाली पानाबाई घर के बाहर लगे पेड़ से आम लेने गई थी. इसी दौरान डाल टूटकर महिला के सिर पर आ गिरी. जिससे महिला की मौक पर ही मौत हो गई.
चरगवां थाना क्षेत्र के दूल्हाखेड़ा गांव में तेज हवाएं चलने के कारण लोगों के घर के सामने लगे पेड़ से आम गिरने लगे. तभी पानाबाई नामक महिला आम उठाने के लालच में पेड़ के नीचे पहुंच गई. इसी दौरान आम के पेड़ से टूटी एक डाल उसके सिर पर आ गिरी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर महिला की मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही विधायक संजय यादव और सरपंच मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया और तत्काल पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक मदद की. महिला का परिवार मजदूरी कर भरण पोषण करता था.