जबलपुर। 30 नवंबर की रात को गोसलपुर में ढाबा संचालक ऋषि असाटी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी ऋषभ शर्मा और आशीष काछी को पुलिस ने उस दौरान गिरफ्तार किया जब दोनों इंदौर से सिंगापुर भागने की फिराक में थे. हैरानी की बात ये थी कि दोनों ने नकली पासपोर्ट भी बनवाया था.
इन आरोपियों ने अपने गैंग का नाम "रावण सेना" रखा था. पुलिस के मुताबिक ऋषि की हत्या करने के बाद ऋषभ आशीष को लेकर अंचल नामदेव की गाड़ी से जबलपुर चला गया था, जहां से ट्रेन में बैठकर प्रयागराज और फिर दिल्ली चले गए.
इससे पहले भी ऋषभ शर्मा आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गया था. निकलने के बाद ही गैंग बनाने की योजना बनाई जा रही थी, जिसके लिए फेसबुक और व्हाट्सएप की मदद ली गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.