जबलपुर। आदर्श नगर में देर रात एक युवक ने कुंए में कूदकर जान दे दी, मृतक का नाम सुरेंद्र देशमुख था, जिसकी उम्र करीब 31 साल बताई जा रही है. युवक ने अपने घर के ही कुंए में कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक ने 2012 में इंजीनियरिंग की थी और तभी से नौकरी की भी तलाश कर रहा था. फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के पिता ने बताया कि सुरेंद्र ने 2012 में इंजीनियरिंग पूरी कर ली थी और उसके बाद से ही वह नौकरी की तलाश में जुट गया, इस दौरान सुरेंद्र ने केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में ट्रेनिंग भी की साथ ही स्कूल में पढ़ाता भी था. इस दौरान वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में असहज महसूस कर रहा था. लिहाजा, मृतक सुरेंद्र ट्रेनिंग छोड़कर परीक्षा की तैयारी में जुट गया. बीते कई सालों से जब तैयारी के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो सुरेंद्र परेशान हो गया और फिर उसने ये घातक कदम उठाया.
घर के ही कुंए में कूदकर दी युवक ने जान
नौकरी न मिलने से परेशान सुरेंद्र ने अपने परिवार में किसी को भी एहसास नहीं होने दिया कि वह परेशान है, शुक्रवार रात को सुरेंद्र अपने कमरे में सो गया और सुबह जब देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसके रूम में गए जहां वह नहीं मिला, जिसके बाद मृतक के पिता और भाई उसकी तलाश करने लगे, अचानक उनकी नजर कुंए में गई जहां उसका शव तैर रहा था, इसके बाद परिजनों ने तुरंत ही रांझी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस जुट गई जांच में
सूचना के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया साथ ही उसके कमरे की भी तलाशी ली गई, बता दें कि मृतक सुरेंद्र अपने परिवार में सबसे छोटा था. परिवार में मां-पिता के अलावा बड़ा भाई बड़ी बहन और भाभी हैं. बहरहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.