ETV Bharat / state

तालाब बनी मुसीबत, अतिक्रमण की सजा या प्राकृतिक आपदा ! - thirst quenching pond

बारिश के चलते जबलपुर स्थित गंगा सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया. तालाब का पानी निचले इलाके में घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

घरों में घुसा पानी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:25 PM IST

जबलपुर। बीते 48 घंटे में लगभग 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव के हालात बनने से रहवासियों को परेशानी हुई. सबसे ज्यादा समस्या जबलपुर के गंगा सागर तालाब ओवरफ्लो हो जाने से आसपास के इलाके में हुई, यहां तालाब का पानी घरों में पानी भर गया.


जलभराव से परेशान लोगों ने तालाब के एक मुहाने को तोड़ दिया, इसकी वजह से एक दूसरी बड़ी समस्या खड़ी हो गई और मुहाने के नीचे रहने वाली कॉलोनी में पानी भरना शुरू हो गया. कई लोगों के घर में रखा सामान खराब हो गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते 40 सालों में आज तक ऐसी समस्या नहीं हुई, जो अब हो रही है.

जबलपुर में तालाब के ओवरफ्लो होने से घरों में घुसा पानी

पूरी रात परेशान रहे लोगों ने नगर निगम के अमले को मौके पर बुलाया तो उन्होंने तालाब का मुहाना और ज्यादा तोड़ दिया, ताकि पानी जल्दी से निकल जाए, लेकिन इससे समस्या और ज्यादा बढ़ गई और जिन घरों में कम पानी भरा था, उनमें और ज्यादा पानी भर गया.

अतिक्रमण से परेशानी
गंगा सागर तालाब गोंडवाना काल का पुराना तालाब है, ये तालाब कभी 40 से 50 एकड़ तक हुआ करता था, लेकिन चारों तरफ से कब्जा होने पर तालाब में जलग्रहण क्षमता घट गई और ये कम बारिश में भी ओवरफ्लो होने लगा. जहां से ओवरफ्लो के बाद पानी की निकासी होती थी, उस जगह को संकरा कर दिया गया, इसकी वजह से पानी निकलने के बजाए बस्ती में भर जाता है. इस समस्या का कोई समाधान नहीं है. लोगों को छोटी सी बारिश में ही अब हर बार परेशान होना पड़ेगा. कभी गढ़ा इलाके में पानी का मुख्य स्रोत रहा गंगा सागर तालाब अब लोगों को समस्या लगने लगा है.

जबलपुर। बीते 48 घंटे में लगभग 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव के हालात बनने से रहवासियों को परेशानी हुई. सबसे ज्यादा समस्या जबलपुर के गंगा सागर तालाब ओवरफ्लो हो जाने से आसपास के इलाके में हुई, यहां तालाब का पानी घरों में पानी भर गया.


जलभराव से परेशान लोगों ने तालाब के एक मुहाने को तोड़ दिया, इसकी वजह से एक दूसरी बड़ी समस्या खड़ी हो गई और मुहाने के नीचे रहने वाली कॉलोनी में पानी भरना शुरू हो गया. कई लोगों के घर में रखा सामान खराब हो गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते 40 सालों में आज तक ऐसी समस्या नहीं हुई, जो अब हो रही है.

जबलपुर में तालाब के ओवरफ्लो होने से घरों में घुसा पानी

पूरी रात परेशान रहे लोगों ने नगर निगम के अमले को मौके पर बुलाया तो उन्होंने तालाब का मुहाना और ज्यादा तोड़ दिया, ताकि पानी जल्दी से निकल जाए, लेकिन इससे समस्या और ज्यादा बढ़ गई और जिन घरों में कम पानी भरा था, उनमें और ज्यादा पानी भर गया.

अतिक्रमण से परेशानी
गंगा सागर तालाब गोंडवाना काल का पुराना तालाब है, ये तालाब कभी 40 से 50 एकड़ तक हुआ करता था, लेकिन चारों तरफ से कब्जा होने पर तालाब में जलग्रहण क्षमता घट गई और ये कम बारिश में भी ओवरफ्लो होने लगा. जहां से ओवरफ्लो के बाद पानी की निकासी होती थी, उस जगह को संकरा कर दिया गया, इसकी वजह से पानी निकलने के बजाए बस्ती में भर जाता है. इस समस्या का कोई समाधान नहीं है. लोगों को छोटी सी बारिश में ही अब हर बार परेशान होना पड़ेगा. कभी गढ़ा इलाके में पानी का मुख्य स्रोत रहा गंगा सागर तालाब अब लोगों को समस्या लगने लगा है.

Intro:जबलपुर में गंगा सागर तालाब के फूटने की वजह से कई निचली कालोनियों में पानी भरा ओवरफ्लो होने की वजह से थोड़ा गया गंगा सागर तालाबBody:जबलपुर में बीते 48 घंटे में लगभग 4 इंच बारिश दर्ज की गई है इसकी वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया सबसे ज्यादा समस्या जबलपुर के गंगा सागर तालाब के आसपास खड़ी हुई बारिश की पानी की वजह से गंगा सागर तालाब पूरी तरह से भर गया और आसपास की बंधान के ऊपर से पानी निकलने लगा और तालाब के आसपास के घरों में पानी भर गया इसलिए लोगों ने तालाब के एक मुहाने को तोड़ दिया इसकी वजह से एक दूसरी बड़ी समस्या खड़ी हो गई और मुहाने के नीचे रहने बाली कॉलोनी में पानी भरना शुरू हो गया कई लोगों की गृहस्ती खराब हो गई कई लोगों का कहना था कि बीते 40 सालों में जो समस्या नहीं बनी वह समस्या पहली बार खड़ी हुई है
गंगा सागर तालाब गोंडवाना काल का पुराना तालाब है यह तालाब कभी 40 से 50 एकड़ का हुआ करता था लेकिन चारों तरफ से तालाब की जमीन पर कब्जा हो गया इसकी वजह से तालाब में जलग्रहण क्षमता घट गई और यह जल्दी ओवरफ्लो होने लगा वही जहां से ओवरफ्लो होता था उस जगह को सकरा कर दिया गया इसकी वजह से पानी निकलने की वजह बस्ती में मर जाता है अब इस समस्या का कोई समाधान नहीं है लोगों को छोटी सी बारिश में ही अब हर बार परेशान होना पड़ेगा
पूरी रात परेशान रहे लोगों ने नगर निगम के अमले को मौके पर बुलाया तो उन्होंने तालाब का मुहाना और ज्यादा तोड़ दिया ताकि पानी जल्दी से निकल जाए लेकिन इससे समस्या और ज्यादा बढ़ गई और जिन घरों में कम पानी भरा था उनमें और ज्यादा पानी भर गयाConclusion:कभी पूरे गढ़ा इलाके में पानी का मुख्य स्रोत रहा गंगा सागर तालाब अब लोगों को समस्या लगने लगा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.