जबलपुर। एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी है. जिसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें, देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए शासन ने स्पेशल ट्रेन की अनुमति दी, जो कि ऐंड टू ऐंड होगी.
ये भी पढ़ें- नासिक से स्पेशल ट्रेन के जरिए भोपाल के लिए रवाना हुए 300 से ज्यादा मजदूर
पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य PRO प्रियंका दीक्षित ने बताया कि कि जैसे ही मध्यप्रदेश और किसी दूसरे राज्य के बीच में सहमति बनती है तो तुरंत ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन ऐंड टू ऐंड होगी, जो बिना किसी स्टेशन पर रूके सीधे मजदूरों को पहुंचाएगी. इन ट्रेनों में सेनिटाइजेशन का इंतजाम किया जा रहा है. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाएगा.
जानें ये भी- रोजगार का टोटा, कहां से जुटेगा दाना-पानी, मजदूर दिवस पर मजबूर सैकड़ों मजदूर
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सिर्फ रेलगाड़ी मुहैया करवा रहा है. बाकी जिम्मेदारियां राज्य सरकार की होंगी. मध्य प्रदेश के मजदूर भी कई राज्यों में फंसे हुए हैं और कई दूसरे राज्यों के मजदूर बड़ी तादाद में मध्यप्रदेश में हैं. लाखों लोग पैदल ही घरों के लिए निकल पड़े थे, इसके बावजूद भी ये संख्या कम नहीं हुई है. अब राज्य को ये तय करना है कि वो कब अपने मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन रवाना करती है.