जबलपुर। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को लेकर फिल्मी गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने खुलासा किया है कि वे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का शिकार हो चुके है. उन्होंने ऐसी कई पार्टियों के दबाव में आकर गाना गाया है, जिसके चलते वे काफी परेशान रहते थे.
उन्होंने कहा कि उस दौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने ठाकुर के नाम से फोन किया था, जो डरा धमका कर पैसों की मांग करता था, जिसके चलते अबू सलेम की पार्टी में गाना गाना पड़ता था.
गीतकार अभिजीत ने टीवी पर लगातार चल रहे सिंगिक शो पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों को शादी पार्टी में गाना गाने भेजते हैं, तो सही वह बिल्कुल भी सही नहीं मानते हैं.
बता दें कि वे जबलपुर में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव में भाग लेने पहुंचे है. उन्होंने कहा कि उनकी मन्नत थी कि वे यहां आकर अपनी प्रस्तुति दें, जो आज पूरी हो गई है.