ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में चली गोली, एक की मौत, एक की हालत गंभीर - Jabalpur News

जबलपुर में रेत के अवैध उत्खनन में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 11:12 AM IST

जबलपुर। शहर के थाना मझौली अंतर्गत इंद्राणा चौक पर रेत के अवैध उत्खनन में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मझौली में रहने वाले उजियार सिंह अपने बेटों के साथ इंद्राना चौक से गुजर रहे थे. इस दौरान वे अपनी लाइसेंसी बंदूक लिए हुए थे. तभी सामने खड़े विकास सिंह ने मोबाइल फोन से उजियार सिंह का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

आपसी रंजिश में एक की मौत

इस पर उजियार सिंह ने ऐसा करने से मना किया, लेकिन जब विकास सिंह नहीं माना तब दोनों में जमकर विवाद हो गया. तभी उजियार सिंह ने अपनी बन्दूक से गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जिससे विकास के पेट और सिर में गोलियां लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसे बचाने आए एक अन्य युवक प्रशांत सिंह को भी गोलियां लगी हैं और वह भी बुरी तरह घायल हो गया है.

इस घटना की सूचना मिलने पर मझौली थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे. मझौली थाना पुलिस ने विकास और प्रशांत को जबलपुर की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया.

वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला पुरानी रंजिश का बताया है.

पुलिस का यह भी कहना है कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन होता है और यह दोनों पक्षों के द्वारा किया जा रहा है. इसी वजह से दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जबलपुर। शहर के थाना मझौली अंतर्गत इंद्राणा चौक पर रेत के अवैध उत्खनन में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मझौली में रहने वाले उजियार सिंह अपने बेटों के साथ इंद्राना चौक से गुजर रहे थे. इस दौरान वे अपनी लाइसेंसी बंदूक लिए हुए थे. तभी सामने खड़े विकास सिंह ने मोबाइल फोन से उजियार सिंह का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

आपसी रंजिश में एक की मौत

इस पर उजियार सिंह ने ऐसा करने से मना किया, लेकिन जब विकास सिंह नहीं माना तब दोनों में जमकर विवाद हो गया. तभी उजियार सिंह ने अपनी बन्दूक से गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जिससे विकास के पेट और सिर में गोलियां लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसे बचाने आए एक अन्य युवक प्रशांत सिंह को भी गोलियां लगी हैं और वह भी बुरी तरह घायल हो गया है.

इस घटना की सूचना मिलने पर मझौली थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे. मझौली थाना पुलिस ने विकास और प्रशांत को जबलपुर की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया.

वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला पुरानी रंजिश का बताया है.

पुलिस का यह भी कहना है कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन होता है और यह दोनों पक्षों के द्वारा किया जा रहा है. इसी वजह से दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.