जबलपुर। शहर में बनने वाले प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे पीडब्लयूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव भले ही नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन, वे नरोत्तम मिश्रा से डरे हुये हैं. क्योंकि नरोत्तम मिश्रा उनसे ज्यादा सक्रिय हैं.
दरअसल, जबलपुर पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि, गोपाल भार्गव डरे हुए हैं क्योंकि विधानसभा में भाजपा के ज्यादातर विधायकों का भरोसा गोपाल भार्गव से ज्यादा नरोत्तम मिश्रा पर है. क्योंकि नरोत्तम मिश्रा विधानसभा में गोपाल भार्गव से ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं. इसलिये गोपाल भार्गव खबरों में बने रहने के लिये कांग्रेस पर लगातार निशाना साधते रहते हैं.
वहीं विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की सक्रियता पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह हमारे वरिष्ठ नेता हैं. वे दस साल तक प्रदेश के सीएम रहे हैं. ऐसे में उन्हें विधानसभा चलाने का लंबा अनुभव है, इसलिये हमे उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है. विपक्ष भले कुछ भी कहे लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार उनके अनुभव का फायदा जरुर उठायेगी.
वही सर्वण आरक्षण बिल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सवर्णों के आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. यह कांग्रेस की ही कोशिशों का नतीजा है कि सवर्णों को आरक्षण मिल पाया. इसलिए गोपाल भार्गव हमे न समझाएं कि सवर्णों को किस तरीके से आरक्षण दिया जाना है.