ETV Bharat / state

एमपी HC के जस्टिस का इस्तीफा मंजूर - Jabalpur news

हाईकोर्ट के जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने 2 जनवरी को इस्तीफा भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.

Jabalpur High Court
एमपी HC के जस्टिस का इस्तीफा मंजूर
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:39 AM IST

जबलपुर जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने एमपी हाईकाेर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया है, विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है, जस्टिस अवस्थी काे दिसंबर 2020 में ही मध्यप्रदेश औद्योगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया था, इस पद पर वे 65 वर्ष की आयु तक पदस्थ रह सकते थे, इस्तीफा देने के पीछे का कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा है.

Jabalpur High Court
एमपी HC के जस्टिस का इस्तीफा मंजूर
  • 2 जनवरी को दिया था इस्तीफा

जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के उपबंध (अ) का अनुपालन करते हुए 2 जनवरी 2021 से एमपी हाईकोर्ट के जस्टिस पद से इस्तीफा दिया था, विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की.

  • 15 अक्टूबर 1985 में सिविल जज से शुरू हुआ था सफर

न्यायमूर्ति सुनील कुमार अवस्थी ने 15 अक्टूबर 1985 को सिविल जज क्लास -II के रूप में न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे, उन्होंने एक न्यायिक अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया, 13 अक्टूबर 2016 को एमपी हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

  • साल 2018 में स्थाई न्यायाधीश के रूप में हुए थे नियुक्त

17 मार्च 2018 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था, ग्वालियर खंडपीठ से होते हुए जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी इंदौर खंडपीठ में पदस्थ थे, मई 2021 में वे 62 की उम्र पूरी होने पर रिटायर होने वाले थे, दिसंबर 2020 में ही उन्हें इंदौर खंडपीठ से एमपी औद्योगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया था, नई जिम्मेदारी में उन्हें 65 साल की उम्र तक पद पर बने रहने का मौका था.

  • इस्तीफे के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना की जारी

प्रक्रिया के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के किसी जस्टिस का इस्तीफा पेशकश किए जाने के साथ ही स्वीकृत मान लिया जाता है, कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने इसे सार्वजनिक सूचना के लिए अधिसूचित किया है, न्यायमूर्ति अवस्थी को एक महीने पहले ही एमपी औद्याेगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया था.

जबलपुर जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने एमपी हाईकाेर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया है, विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है, जस्टिस अवस्थी काे दिसंबर 2020 में ही मध्यप्रदेश औद्योगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया था, इस पद पर वे 65 वर्ष की आयु तक पदस्थ रह सकते थे, इस्तीफा देने के पीछे का कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा है.

Jabalpur High Court
एमपी HC के जस्टिस का इस्तीफा मंजूर
  • 2 जनवरी को दिया था इस्तीफा

जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के उपबंध (अ) का अनुपालन करते हुए 2 जनवरी 2021 से एमपी हाईकोर्ट के जस्टिस पद से इस्तीफा दिया था, विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की.

  • 15 अक्टूबर 1985 में सिविल जज से शुरू हुआ था सफर

न्यायमूर्ति सुनील कुमार अवस्थी ने 15 अक्टूबर 1985 को सिविल जज क्लास -II के रूप में न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे, उन्होंने एक न्यायिक अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया, 13 अक्टूबर 2016 को एमपी हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

  • साल 2018 में स्थाई न्यायाधीश के रूप में हुए थे नियुक्त

17 मार्च 2018 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था, ग्वालियर खंडपीठ से होते हुए जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी इंदौर खंडपीठ में पदस्थ थे, मई 2021 में वे 62 की उम्र पूरी होने पर रिटायर होने वाले थे, दिसंबर 2020 में ही उन्हें इंदौर खंडपीठ से एमपी औद्योगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया था, नई जिम्मेदारी में उन्हें 65 साल की उम्र तक पद पर बने रहने का मौका था.

  • इस्तीफे के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना की जारी

प्रक्रिया के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के किसी जस्टिस का इस्तीफा पेशकश किए जाने के साथ ही स्वीकृत मान लिया जाता है, कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने इसे सार्वजनिक सूचना के लिए अधिसूचित किया है, न्यायमूर्ति अवस्थी को एक महीने पहले ही एमपी औद्याेगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.