जबलपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही है और जानबूझकर बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास कर रही है. राकेश सिंह ने बताया कि हाल ही में अशोकनगर का एक मामला सामने आया है. जहां बीजेपी मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार के खिलाफ धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस पूरे घटनाक्रम के पीछे उन्होंने कांग्रेस का बड़ा षड्यंत्र बताते हुए कहा कि बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को अशोकनगर भेजा जा रहा है, जो प्रदेश के महामंत्री बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में अशोकनगर पहुंचेगा.
प्रतिनिधिमंडल करेगा जांच रिपोर्ट तैयार
अशोकनगर में प्रतिनिधिमंडल जांच के बाद मामले से जुड़ी हुई रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे डीजीपी को सौंपा जाएगा. सही कार्रवाई नहीं होती तो बीजेपी आंदोलन करेगी. प्रतिनिधिमंडल में विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भारत सिंह कुशवाहा, विधायक उषा ठाकुर,गोपीलाल जाटव, कृष्णा गौर शामिल हैं.
राकेश सिंह की चेतावनी
अशोकनगर प्रवास के दौरान ये प्रतिनिधिमंडल देवेंद्र ताम्रकार के परिजनों से भी मुलाकात करेगा. राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी भरे लहजे में हिदायत दी है कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के खिलाफ षड्यंत्र रचना बंद कर दे.