ETV Bharat / state

नर्मदा के तट पर मनाया गया नर्मदा महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा भक्तों का मन

जिले की विश्वविख्यात संगमरमरी वादियों के बीच मां नर्मदा की अथाह जलराशि समेटे भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आगाज़ किया गया.

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:49 PM IST

नर्मदा के तट पर मनाया गया नर्मदा महोत्सव

जबलपुर। जिले की विश्वविख्यात संगमरमरी वादियों के बीच माँ नर्मदा की अथाह जलराशि समेटे भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आगाज़ किया गया. हर साल शरद पूर्णिमा के मौके पर जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया जाता है. जिसके पहले दिन जाने माने कलाकारों के सुरों से भेड़ाघाट की वादियां गूंज उठीं.

नर्मदा के तट पर मनाया गया नर्मदा महोत्सव

शनिवार शाम शुरु हुए नर्मदा महोत्सव के पहले दिन मुम्बई से आये गायक सुजाता त्रिवेदी एवम रवि त्रिपाठी की खनकती आवाज़ ने श्रोताओं की खूब तालियां लूटीं. शरद पूर्णिमा के मौके पर चमकती सफेद संगमरमर की वादियों और कलकल बहती नर्मदा के बीच प्रदीप कुमार चौबे की आवाज़ ने नर्मदा महोत्सव में चार चांद लगा दिए, जिसके चलते उन्हें नर्मदा महोत्सव के मंच से सम्मानित भी किया गया.

आयोजन के पहले दिन जबलपुर के स्थानीय लोकनृत्य कलाकारों के अलावा राजस्थानी चकरी नृत्य और सुगम संगीत की पेशकश ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

जबलपुर। जिले की विश्वविख्यात संगमरमरी वादियों के बीच माँ नर्मदा की अथाह जलराशि समेटे भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आगाज़ किया गया. हर साल शरद पूर्णिमा के मौके पर जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया जाता है. जिसके पहले दिन जाने माने कलाकारों के सुरों से भेड़ाघाट की वादियां गूंज उठीं.

नर्मदा के तट पर मनाया गया नर्मदा महोत्सव

शनिवार शाम शुरु हुए नर्मदा महोत्सव के पहले दिन मुम्बई से आये गायक सुजाता त्रिवेदी एवम रवि त्रिपाठी की खनकती आवाज़ ने श्रोताओं की खूब तालियां लूटीं. शरद पूर्णिमा के मौके पर चमकती सफेद संगमरमर की वादियों और कलकल बहती नर्मदा के बीच प्रदीप कुमार चौबे की आवाज़ ने नर्मदा महोत्सव में चार चांद लगा दिए, जिसके चलते उन्हें नर्मदा महोत्सव के मंच से सम्मानित भी किया गया.

आयोजन के पहले दिन जबलपुर के स्थानीय लोकनृत्य कलाकारों के अलावा राजस्थानी चकरी नृत्य और सुगम संगीत की पेशकश ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Intro:एंकर - जबलपुर की विश्वविख्यात संगमरमरी वादियों के बीच माँ नर्मदा की अथाह जलराशि समेटे भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आगाज़ शानदार ढंग से कर दिया गया है... Body:हर साल शरद पूर्णिमा के मौके पर जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया जाता है जिसके पहले दिन जाने माने कलाकारों के सुरों से भेड़ाघाट की वादियां गूंज उठीं... शनिवार शाम शुरु हुए नर्मदा महोत्सव के पहले दिन मुम्बई से आये गायक सुजाता त्रिवेदी एवम रवि त्रिपाठी की खनकती आवाज़ ने श्रोताओं की खूब तालियां लूटीं... शरद पूर्णिमा के मौके पर चमकती सफेद संगमरमर की वादियों और कलकल बहती नर्मदा के बीच प्रदीप कुमार चौबे की आवाज़ ने नर्मदा महोत्सव में चार चांद लगा दिए जिसके चलते उन्हें नर्मदा महोत्सव के मंच से सम्मानित भी किया गया..

बाइट - लखन घनघोरिया (सामाजिक न्याय मंत्री)Conclusion:आयोजन के पहले दिन जबलपुर के स्थानीय लोकनृत्य कलाकारों के अलावा राजस्थानी चकरी नृत्य और सुगम संगीत की पेशकश ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.....आप भी देखिए शरद पूर्णिमा पर जबलपुर में आयोजित किए जा रहे इस दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की ये झलकियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.