जबलपुर। 12 जनवरी को जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह एक बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. मुस्लिम समाज इस रैली में शामिल हों. इसलिए जबलपुर के बीजेपी के मुस्लिम नेताओं ने मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों को आमंत्रित किया.
बीजेपी का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नाम से एक संगठन है, जो मुस्लिम समाज के बीच में काम करता है, इसके साथ ही बीजेपी की मुख्यधारा से जुड़े कुछ नेता भी मुस्लिम समाज को इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर कांग्रेस और दूसरी पार्टियां उन्हें बरगला रही हैं. उनके सामने झूठ परोसा जा रहा है, इसलिए मुस्लिम समाज को नागरिकता संशोधन कानून की बारीकियों को समझना चाहिए और देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद होने से बचाना चाहिए.
नागरिकता संशोधन कानून ने भारत के ताने-बाने को हिला दिया है. बीजेपी का जन जागरण इसको कहां तक ठीक कर पाएगा, इस बारे में ठीक-ठीक कुछ नहीं कहा जा सकता. अब देखना होगा कि अमित शाह की रैली में केवल बीजेपी के कार्यकर्ता ही पहुंचते हैं या फिर मुस्लिम समाज के लोग भी केंद्रीय गृहमंत्री को सुनने जाएंगे.