जबलपुर। शहर में सांसद राकेश सिंह ने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया, लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सही तरीके से जानकारी नहीं दे पाए. गुस्साए सांसद ने कहा कि 'शायद मेरी हिंदी तुम्हे समझ नहीं आती'.
निरीक्षण के दौरान सांसद राकेश सिंह ने वैक्सीनेशन कराने आए बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक गंभीर मरीजों से सीधे व्यवस्थाओं को जाना. वहीं जब सांसद ने सीएमएचओ की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी से वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी पूछी, तो वह आंकड़ा नहीं बता पाए.
सांसद को आया गुस्सा
सांसद ने कई बार सवाल पूछे, लेकिन सही तरीके से जवाब नहीं मिलने पर वह नाराज हो गए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी से कहा कि आपको मेरी हिंदी समझ में नहीं आ रही है, जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा ने वैक्सीनेशन सेंटर का पूरा आंकड़ा बताया.
मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी ने लगावाई कोरोना वैक्सीन
कुल 45 वैक्सीनेशन सेंटर
गौरतलब है कि, पहले 5 वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हुई थी, जो कि अब बढ़ाकर निजी और सरकारी अस्पतालों में 28 कर दी गई है. वहीं जिले भर में 43 सेंटर बना दिए गए हैं.
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जल्द और भी वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाएंगे, ताकि 24 घंटे के अंदर ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत का टीका लगाया जा सकें. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह के साथ पूर्व मंत्री अंचल सोनकर मौजूद रहे, जिन्होंने कोरोना टीका लगवाया. वहीं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और पनागर विधायक इंदु तिवारी ने भी टीका लगवाया.