जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राज्यसभा में बोलते हुए फिल्मी अंदाज में अपना भाषण दिया. विवेक तन्खा ने कहा कि हमारे सदन के सदस्य सनी देओल ने फिल्म 'दामिनी' में एक डायलॉग बोला था. 'तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख लेकिन माई लॉर्ड न्याय नहीं मिलता'. इसी तरीके से मोदी सरकार भी विकास की तारीख पर तारीख दे रही है लेकिन विकास नहीं मिलता.
क्या लगाया आरोप: जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विकास के झूठे आंकड़े पेश कर रही है. विकास की बात सरकार के द्वारा की जा रही है लेकिन जमीन पर वह कहीं नजर नहीं आता. उन्होंने सनी देओल के फिल्म 'दामिनी' में बोले डायलॉग 'तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख..' को दोहराया.
रक्षा मंत्रालय की फैक्ट्री का उदाहरण: विवेक तन्खा का कहना है कि सरकार कहती है कि विकास हो रहा है. यदि विकास हो रहा है तो लोगों को नौकरियां मिलनी चाहिए थी. जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ही बात करें तो एक जमाने में एक लाख से ज्यादा कर्मचारी यहां काम किया करते थे. जिनकी संख्या घटकर अब कुछ हजार रह गई है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार का यह दावा सही है कि देश में विकास हो रहा है तो फिर इन फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की जगह घट क्यों रही है.
ये भी पढ़ें: |
केवल डिजिटल प्लेटफार्म पर नौकरियां: विवेक तन्खा का आरोप है कि भारत में केवल डिजिटल प्लेटफार्म पर कुछ लोगों को नौकरियां मिली हैं. अभी भी भारत निर्माण के क्षेत्र में चीन जैसे देशों से पीछे है. हैवी इंजीनियरिंग के मामले में भी भारत अभी भी दुनिया के कई देशों से पीछे है. यदि भारत में विकास के आंकड़े देखे जाएं तो भारत में बाजार बहुत अच्छा है लेकिन अभी भी निर्माण के मामले में हम ज्यादातर विदेशी कंपनियों पर निर्भर हैं. प्रोडक्शन के मामले में देश बहुत पीछे चल रहा है.