जबलपुर। केंद्रीय कानून व न्याय विभाग ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों की नियुक्तियां की हैं.इनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक काम को गति मिलेगी. कानून व न्याय विभाग द्वारा अधिवक्ता विवेक सर्राफ, अधिवक्ता विवेक जैन, न्यायिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार वाणी,न्यायिक अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल, न्यायिक अधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी, न्यायिक सदस्य देव नारायण मिश्रा व न्यायिक सदस्य गजेन्द्र सिंह को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने के आदेश जारी किये हैं.
सीजेआई ने लगाई मुहर : इन जजों के नामों की सिफारिश सीजेआई डी वाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम की 17 अक्टूबर को आयोजित बैठक में की गयी थी. नवनियुक्त जजों के पदभार ग्रहण करने के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कुल जजो की संख्या 41 हो जायेगी. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है.
12 पद अभी भी रिक्त : इन नियुक्तियों के बाद अभी भी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 12 पद रिक्त हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से ट्रांसफर किये गये तीनों जजों ने दो दिन पूर्व 1 नवम्बर को अपना पदभार ग्रहण किया था. इसके अलावा कानून व न्याय विभाग ने पंजाब एव हरियाणा हाईकोर्ट में तीन जज तथा पटना हाईकोर्ट में दो जज तथा गोवाहाटी हाईकोर्ट में एक जज की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए.