ETV Bharat / state

Jabalpur News: अपनी सास को जेल क्यों भिजवाना चाहती हैं बहुएं, परिवार परामर्श केंद्र में आए 40 से ज्यादा आवेदन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 1:39 PM IST

परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचने वाले अधिकांश मामलों में ये बात निकलकर सामने आई है कि पारिवारिक कलह की जड़ में सास व बहू के बीच तनातनी है. इसी तनातनी का शिकार पति-पत्नी होते हैं. आवेदनों की पड़ताल करने पर ये तथ्य निकलकर सामने आया. अधिकांश मामलों में बहुएं अपनी सास को जेल भिजवाना चाहती हैं. क्योंकि पति-पत्नी अब बुजुर्ग को साथ रखने को तैयार नहीं हैं.

daughtersinlaw want to send motherinlaw to jai
अपनी सास को जेल क्यों भिजवाना चाहती हैं बहुएं
अपनी सास को जेल क्यों भिजवाना चाहती हैं बहुएं

जबलपुर। महीने में एक बार महिलाओं की समस्याओं को लेकर परिवार परामर्श केंद्र महिला थाने में एक विशेष सुनवाई का आयोजन करता है. इस आयोजन में परिवार परामर्श केंद्र के जबलपुर के अहम सदस्य अंशुमान भार्गव 25 सालों से लगातार जुड़े हुए हैं. अंशुमान भार्गव का कहना है कि बीते कुछ दिनों से भी लगातार इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि हर बार लगभग 50 से ज्यादा आवेदन बहुओं की तरफ से आ रहे हैं. जिसमें वे सास को जेल भिजवाना चाहती हैं. ज्यादातर आवेदनों में एक बात सामान्य तौर पर नजर आ रही है कि बहू अपने सास-ससुर की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं हैं.

बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही : टूटते परिवारों को बचाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहली सीढ़ी है, जहां विवादों को निपटने की कोशिश की जाती है. जिला अदालत में फैमिली कोर्ट में ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. यहां भी तलाक के ज्यादातर मामले परिवार के बुजुर्गों से जुड़े हुए हैं. हालांकि इनमें दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के लगाए जाते हैं लेकिन समस्या की मूल वजह बुजुर्गों की जिम्मेदारी बन रही है. अमेरिका की एक एजेंसी का दावा है कि भारत में 2025 तक 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की संख्या 15 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. इनमें से 50% बुजुर्ग अभी भी संयुक्त परिवारों में रहते हैं, जहां परिवार मिलकर इनकी जिम्मेदारी उठाता है.

पारिवारिक विवाद इसलिए : फैमिली कोर्ट में पारिवारिक विवाद के मामलों की पैरवी करने वाली एडवोकेट कंचन यादव का कहना है कि टूटे परिवारों में एक सबसे बड़ी वजह मोबाइल है. छोटी-छोटी बातों में बहू अपने मायके से सलाह लेती हैं. जिसकी वजह से विवाद बड़े हो जाते हैं और नौबत परिवारों के टूटने तक की आ जाती है. ऐसा नहीं है कि केवल बहुएं ही दोषी हैं. आजकल ज्यादातर लड़कियां पढ़ी-लिखी हैं और वह समाधान भी निकालना चाहती हैं. लेकिन सास भी पुरानी परंपराओं का हवाला देकर बहू के निजी जीवन में ज्यादा दखल देना चाहती है जो पढ़ी-लिखी बहुएं पसंद नहीं करती.

ये खबरें भी पढ़ें..

दहेज आज भी समस्या है : लालच के इस जमाने में दहेज और महिला के घर की संपत्ति विवाद की एक बड़ी वजह है और आज भी कई पढ़े-लिखे लोग दहेज लेने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. वहीं कुछ जगहों पर गरीबी भी परिवारों के टूटने की एक बड़ी वजह बनती जा रही है. कम पैसे में गुजारा नहीं होता और विवाद बढ़ने लगते हैं. महिलाओं की समझ में बराबरी की बात सही है. इसमें कोई दो मत नहीं है लेकिन बुजुर्गों की जिम्मेदारी कौन उठाएगा. महिलाओं की स्वतंत्रता और पारिवारिक जिम्मेदारी इन दोनों का द्वंद ही झगड़े की मूल जड़ है.

अपनी सास को जेल क्यों भिजवाना चाहती हैं बहुएं

जबलपुर। महीने में एक बार महिलाओं की समस्याओं को लेकर परिवार परामर्श केंद्र महिला थाने में एक विशेष सुनवाई का आयोजन करता है. इस आयोजन में परिवार परामर्श केंद्र के जबलपुर के अहम सदस्य अंशुमान भार्गव 25 सालों से लगातार जुड़े हुए हैं. अंशुमान भार्गव का कहना है कि बीते कुछ दिनों से भी लगातार इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि हर बार लगभग 50 से ज्यादा आवेदन बहुओं की तरफ से आ रहे हैं. जिसमें वे सास को जेल भिजवाना चाहती हैं. ज्यादातर आवेदनों में एक बात सामान्य तौर पर नजर आ रही है कि बहू अपने सास-ससुर की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं हैं.

बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही : टूटते परिवारों को बचाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहली सीढ़ी है, जहां विवादों को निपटने की कोशिश की जाती है. जिला अदालत में फैमिली कोर्ट में ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. यहां भी तलाक के ज्यादातर मामले परिवार के बुजुर्गों से जुड़े हुए हैं. हालांकि इनमें दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के लगाए जाते हैं लेकिन समस्या की मूल वजह बुजुर्गों की जिम्मेदारी बन रही है. अमेरिका की एक एजेंसी का दावा है कि भारत में 2025 तक 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की संख्या 15 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. इनमें से 50% बुजुर्ग अभी भी संयुक्त परिवारों में रहते हैं, जहां परिवार मिलकर इनकी जिम्मेदारी उठाता है.

पारिवारिक विवाद इसलिए : फैमिली कोर्ट में पारिवारिक विवाद के मामलों की पैरवी करने वाली एडवोकेट कंचन यादव का कहना है कि टूटे परिवारों में एक सबसे बड़ी वजह मोबाइल है. छोटी-छोटी बातों में बहू अपने मायके से सलाह लेती हैं. जिसकी वजह से विवाद बड़े हो जाते हैं और नौबत परिवारों के टूटने तक की आ जाती है. ऐसा नहीं है कि केवल बहुएं ही दोषी हैं. आजकल ज्यादातर लड़कियां पढ़ी-लिखी हैं और वह समाधान भी निकालना चाहती हैं. लेकिन सास भी पुरानी परंपराओं का हवाला देकर बहू के निजी जीवन में ज्यादा दखल देना चाहती है जो पढ़ी-लिखी बहुएं पसंद नहीं करती.

ये खबरें भी पढ़ें..

दहेज आज भी समस्या है : लालच के इस जमाने में दहेज और महिला के घर की संपत्ति विवाद की एक बड़ी वजह है और आज भी कई पढ़े-लिखे लोग दहेज लेने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. वहीं कुछ जगहों पर गरीबी भी परिवारों के टूटने की एक बड़ी वजह बनती जा रही है. कम पैसे में गुजारा नहीं होता और विवाद बढ़ने लगते हैं. महिलाओं की समझ में बराबरी की बात सही है. इसमें कोई दो मत नहीं है लेकिन बुजुर्गों की जिम्मेदारी कौन उठाएगा. महिलाओं की स्वतंत्रता और पारिवारिक जिम्मेदारी इन दोनों का द्वंद ही झगड़े की मूल जड़ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.