ETV Bharat / entertainment

'लापता लेडीज' की ऑस्कर में एंट्री पर क्या बोलीं किरण राव, 'ऑल वी इमेजिन...' की पायरल कपाड़िया जताई ये इच्छा - Kiron Rao Payal Kapadia

Kiron Rao-Payal Kapadia: फिल्म मेकर किरण राव ने हाल ही में अपनी फिल्म लापता लेडीज की ऑस्कर में एंट्री को लेकर आशा जताई है. साथ ही कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का परचम लहराने वाली पायल कपाड़िया ने भी अपनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. आइए जानते हैं क्या कहना है दोनों फिल्म मेकर्स का.

Kiron Rap-Payal Kapadia
किरण राव-पायल कपाड़िया (PTI/Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 20, 2024, 5:43 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर किरण राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को 2025 के एडेकमी अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए विचार किया जाएगा. किरण का यह लंबे समय से सपना रहा है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करे. साथ ही, राव ने कहा कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) बेस्ट फिल्म को ही चुनेगी.

लापता लेडीज की ऑस्कर एंट्री एक सपना

किरण ने कहा अगर मेरी फिल्म ऑस्कर में जीती तो मेरा एक सपना पूरा हो जाएगा. लेकिन यह एक प्रोसेस है और मुझे उम्मीद है कि इस पर विचार किया जाएगा. मुझे यकीन है कि बेस्ट फिल्म ही चुनी जाएगी. चाहे वे किसी भी प्रोसेस के बाद इसे चुने, 'लापता लेडीज' 2001 में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की दिल को छू लेने वाली और सशक्त कहानी है, जो ट्रेन जर्नी के दौरान गलती से बदल जाती हैं. फिल्म का निर्माण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. इस साल मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटीक्स ने खूब सराहा था, इसमें रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं.

पायल कपाड़िया ने कही ये बात

वहीं दूसरी और अपनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइज के लिए कॉन्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ज जीतने वाली पायल कपाड़िया ने भी इस पर अपने विचार बताए. कॉन्स में यह पुरुस्कार जीतने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बनी साथ ही अब ऑस्कर में भी जा सकती है. यह फिल्म शनिवार को केरल में और बाद में राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया द्वारा बाकी भारत में रिलीज की जा रही है. इसे फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) को प्रस्तुत किया गया है, जो यह तय करता है कि ऑस्कर में अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में कौन सी फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. अगले सप्ताह इसकी घोषणा होने की संभावना है.

इस पर कपाड़िया ने कहा- मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो बस रिजल्ट के बारे में सोचती रहे, मैं प्रोसेस पर भरोसा करती हूं. इस फिल्म को बनाना एक लंबी प्रोसेस रही है. देखते हैं आगे क्या होता है हम बस अच्छी उम्मीद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फिल्म मेकर किरण राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को 2025 के एडेकमी अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए विचार किया जाएगा. किरण का यह लंबे समय से सपना रहा है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करे. साथ ही, राव ने कहा कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) बेस्ट फिल्म को ही चुनेगी.

लापता लेडीज की ऑस्कर एंट्री एक सपना

किरण ने कहा अगर मेरी फिल्म ऑस्कर में जीती तो मेरा एक सपना पूरा हो जाएगा. लेकिन यह एक प्रोसेस है और मुझे उम्मीद है कि इस पर विचार किया जाएगा. मुझे यकीन है कि बेस्ट फिल्म ही चुनी जाएगी. चाहे वे किसी भी प्रोसेस के बाद इसे चुने, 'लापता लेडीज' 2001 में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की दिल को छू लेने वाली और सशक्त कहानी है, जो ट्रेन जर्नी के दौरान गलती से बदल जाती हैं. फिल्म का निर्माण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. इस साल मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटीक्स ने खूब सराहा था, इसमें रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं.

पायल कपाड़िया ने कही ये बात

वहीं दूसरी और अपनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइज के लिए कॉन्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ज जीतने वाली पायल कपाड़िया ने भी इस पर अपने विचार बताए. कॉन्स में यह पुरुस्कार जीतने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बनी साथ ही अब ऑस्कर में भी जा सकती है. यह फिल्म शनिवार को केरल में और बाद में राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया द्वारा बाकी भारत में रिलीज की जा रही है. इसे फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) को प्रस्तुत किया गया है, जो यह तय करता है कि ऑस्कर में अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में कौन सी फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. अगले सप्ताह इसकी घोषणा होने की संभावना है.

इस पर कपाड़िया ने कहा- मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो बस रिजल्ट के बारे में सोचती रहे, मैं प्रोसेस पर भरोसा करती हूं. इस फिल्म को बनाना एक लंबी प्रोसेस रही है. देखते हैं आगे क्या होता है हम बस अच्छी उम्मीद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.