ETV Bharat / state

शासन की छतरी की अनुकूलता जरुरी, कोलकाता में इन्वेस्टर्स समिट में बोले मोहन यादव - MOHAN YADAV VISIT KOLKATA

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोलकाता के दौरे पर हैं. उन्होंने कोलकाता स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट में दीप प्रज्वलित कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारभ किया. इस दौरान उन्होंने छतरी का उदाहरण देते हुए कहा कि, शासन की छतरी की अनुकूलता चाहिए. हम छतरी को उल्टा कर देते हैं और समझते हैं कि पानी हम पर नहीं आए.

Global Investors Summit Kolkata
कलकत्ता में इन्वेस्टर्स समिट में मोहन यादव (ETV Bharat)

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''काम को कराने के लिए शासन की अनुकूलता जरुरी है.'' उन्होंने छतरी का उदाहरण देते हुए कहा कि, ''ये जो शासन की छतरी है इसकी अनुकूलता चाहिए. हम छतरी को उल्टा कर देते हैं और समझते है कि पानी हम पर नहीं आए.'' उन्होंने कहा कि जाने अनजाने में सरकार की नजर उद्योपतियों पर टेढी रहती है, मैं उस परिस्थितियों को सीधा करना चाहता हूं. मोहन यादव ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश में एक ही शहर में इन्वेस्टर्स समिट होती थी लेकिन इस तरह से पूरे प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.

सीएम बोले, शासन की छतरी उल्टी नहीं होना चाहिए
कोलकाता में इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''मैं महाकाल की नगरी से आता हूं और अब महाकाली की नगरी में हैं. महाकाल और महाकाली ही सृष्टि का सृजन करते हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''उद्योगपतियों के साथ कड़े रहकर अगर विकास के कारवा में सरकार नहीं खड़ी होगी तो कहां खड़ी होगी. सरकार को तो इसमें बराबरी से साथ देना पड़ेगा. सरकार को तो उद्योगों को आमंत्रित करना पड़ेगा.'' उन्होंने छतरी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ''इसके लिए शासन की छतरी की अनुकूलता चाहिए. हम छतरी को उल्टा कर देते हैं और समझते हैं कि पानी हम पर नहीं आए. एमपी में सरकार बनने के बाद योजना बनाई कि जिस तरह से अभी तक एक ही शहर में इन्वेस्टर्स समिट होती थी, प्रदेश बहुत बड़ा है प्रदेश में संभावना बहुत बड़ी है, तो हर शहर में समिट होना चाहिए.''

इन्वेस्टर्स समिट का मोहन यादव ने किया शुभारंभ (ETV Bharat)

उद्योगपतियों पर सरकार की नजर सीधी करना चाहता हूं
डॉ मोहन यादव ने कहा कि, ''जाने अनजाने उद्योगपतियों के प्रति सरकार की नजर टेढी रहती है. मैं उसे सीधा करना चाहता हूं. उद्योगपतियों के साथ खड़े रहकर अगर विकास के कारवा में सरकार नहीं खड़ी होगी तो कहां खड़ी होगी. सरकार को तो इसमें बराबरी से साथ देना पड़ेगा. सरकार को तो उद्योगों को आमंत्रित करना पड़ेगा.'' उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री लगाइए, आइए जो कोयम्बटूर आपको सुविधा दे रहा है वो हम देंगे.''

Also Read:

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए कोलकाता जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, देश-विदेश के उद्योगपतियों से होंगे रूबरू

IT कंपनियों का मध्य प्रदेश पर आया दिल, बेंगलुरु में उद्योगपतियों के साथ मोहन यादव की राउंड टेबल बैठक

एमपी की इंडस्ट्रीयल ग्रोथ दिखाती फिल्म का भी प्रदर्शन
डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर कोलकाता में आयोजित रोड शो और उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से चर्चा के सत्र का होटल जे डब्ल्यू मैरियट में दीप प्रज्वलित कर शुभारभ किया. शुभारंभ अवसर पर आईटीसी समूह के अध्यक्ष व एमडी संजीव पुरी, मध्य प्रदेश बिरला ग्रुप के एमडी व सीईओ संदीप घोष, टाटा स्टील्स के एमडी संदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. उद्घाटन सत्र में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विस्तार के लिए उपलब्ध अधोसंरचना, सुविधाओं व अन्य संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन राघवेंद्र सिंह ने प्रदेश में निवेश नीति और अवसरों पर प्रस्तुतीकरण दिया.

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''काम को कराने के लिए शासन की अनुकूलता जरुरी है.'' उन्होंने छतरी का उदाहरण देते हुए कहा कि, ''ये जो शासन की छतरी है इसकी अनुकूलता चाहिए. हम छतरी को उल्टा कर देते हैं और समझते है कि पानी हम पर नहीं आए.'' उन्होंने कहा कि जाने अनजाने में सरकार की नजर उद्योपतियों पर टेढी रहती है, मैं उस परिस्थितियों को सीधा करना चाहता हूं. मोहन यादव ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश में एक ही शहर में इन्वेस्टर्स समिट होती थी लेकिन इस तरह से पूरे प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.

सीएम बोले, शासन की छतरी उल्टी नहीं होना चाहिए
कोलकाता में इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''मैं महाकाल की नगरी से आता हूं और अब महाकाली की नगरी में हैं. महाकाल और महाकाली ही सृष्टि का सृजन करते हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''उद्योगपतियों के साथ कड़े रहकर अगर विकास के कारवा में सरकार नहीं खड़ी होगी तो कहां खड़ी होगी. सरकार को तो इसमें बराबरी से साथ देना पड़ेगा. सरकार को तो उद्योगों को आमंत्रित करना पड़ेगा.'' उन्होंने छतरी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ''इसके लिए शासन की छतरी की अनुकूलता चाहिए. हम छतरी को उल्टा कर देते हैं और समझते हैं कि पानी हम पर नहीं आए. एमपी में सरकार बनने के बाद योजना बनाई कि जिस तरह से अभी तक एक ही शहर में इन्वेस्टर्स समिट होती थी, प्रदेश बहुत बड़ा है प्रदेश में संभावना बहुत बड़ी है, तो हर शहर में समिट होना चाहिए.''

इन्वेस्टर्स समिट का मोहन यादव ने किया शुभारंभ (ETV Bharat)

उद्योगपतियों पर सरकार की नजर सीधी करना चाहता हूं
डॉ मोहन यादव ने कहा कि, ''जाने अनजाने उद्योगपतियों के प्रति सरकार की नजर टेढी रहती है. मैं उसे सीधा करना चाहता हूं. उद्योगपतियों के साथ खड़े रहकर अगर विकास के कारवा में सरकार नहीं खड़ी होगी तो कहां खड़ी होगी. सरकार को तो इसमें बराबरी से साथ देना पड़ेगा. सरकार को तो उद्योगों को आमंत्रित करना पड़ेगा.'' उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री लगाइए, आइए जो कोयम्बटूर आपको सुविधा दे रहा है वो हम देंगे.''

Also Read:

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए कोलकाता जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, देश-विदेश के उद्योगपतियों से होंगे रूबरू

IT कंपनियों का मध्य प्रदेश पर आया दिल, बेंगलुरु में उद्योगपतियों के साथ मोहन यादव की राउंड टेबल बैठक

एमपी की इंडस्ट्रीयल ग्रोथ दिखाती फिल्म का भी प्रदर्शन
डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर कोलकाता में आयोजित रोड शो और उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से चर्चा के सत्र का होटल जे डब्ल्यू मैरियट में दीप प्रज्वलित कर शुभारभ किया. शुभारंभ अवसर पर आईटीसी समूह के अध्यक्ष व एमडी संजीव पुरी, मध्य प्रदेश बिरला ग्रुप के एमडी व सीईओ संदीप घोष, टाटा स्टील्स के एमडी संदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. उद्घाटन सत्र में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विस्तार के लिए उपलब्ध अधोसंरचना, सुविधाओं व अन्य संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन राघवेंद्र सिंह ने प्रदेश में निवेश नीति और अवसरों पर प्रस्तुतीकरण दिया.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.