ETV Bharat / state

कमलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को दिखाई हरी झंडी, नकुलनाथ ने संभाली बागडोर - Chhindwara Kisan Nyay Yatra

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के द्वारा निकाली गई किसान न्याय यात्रा को पूर्व सीएम कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाई. सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ यात्रा में शामिल हुए किसान पोला ग्राउंड से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया. इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे.

CHHINDWARA KISAN NYAY YATRA
कमलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को दिखाई हरी झंडी (kamal nath X)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 6:06 PM IST

छिंदवाड़ा: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा में किसान न्याय यात्रा निकाली गई. इस यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा के अलग-अलग गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने किसान न्याय यात्रा की शुरुआत की है. किसान पूरे प्रदेश में दुखी हैं. इस दौरान नकुलनाथ भी मौजूद रहे.

कमलनाथ ने केंद्र व राज्य सरकार पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वहां मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी को लगातार निशाना बनाया जाता है. भाजपा और मोदी जी के पास कोई काम नहीं है. मोदी जी ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फिर से एक नया खिलौना दे दिया है. प्रदेश की न्याय व्यवस्था चौपट है. भाजपा की सरकार में किसान लगातार ठगा जा रहा है. किसानों के साथ न्याय हो इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए न्याय यात्रा निकाल रही है.''

कमलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को दिखाई हरी झंडी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

कमलनाथ के सामने विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष में जूतम पैजार!, शिकारपुर में बैठक के दौरान हंगामा

वन नेशन वन इलेक्शन की सीएम ने की तारीफ, कमलनाथ बोले-मोदी सरकार का नया खिलौना

Chhindwara Kisan Nyay Yatra
पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चलाया ट्रैक्टर (kamal nath X)

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चलाया ट्रैक्टर

छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ ट्रैक्टर में बैठकर किसानों के साथ न्याय यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान तेजी से बारिश भी होने लगी. बारिश के बाद भी सांसद नकुलनाथ किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान सड़कों पर उतरे और यह यात्रा पोला ग्राउंड से निकलकर सत्कार तिराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां अपर कलेक्टर को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

छिंदवाड़ा: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा में किसान न्याय यात्रा निकाली गई. इस यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा के अलग-अलग गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने किसान न्याय यात्रा की शुरुआत की है. किसान पूरे प्रदेश में दुखी हैं. इस दौरान नकुलनाथ भी मौजूद रहे.

कमलनाथ ने केंद्र व राज्य सरकार पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वहां मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी को लगातार निशाना बनाया जाता है. भाजपा और मोदी जी के पास कोई काम नहीं है. मोदी जी ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फिर से एक नया खिलौना दे दिया है. प्रदेश की न्याय व्यवस्था चौपट है. भाजपा की सरकार में किसान लगातार ठगा जा रहा है. किसानों के साथ न्याय हो इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए न्याय यात्रा निकाल रही है.''

कमलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को दिखाई हरी झंडी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

कमलनाथ के सामने विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष में जूतम पैजार!, शिकारपुर में बैठक के दौरान हंगामा

वन नेशन वन इलेक्शन की सीएम ने की तारीफ, कमलनाथ बोले-मोदी सरकार का नया खिलौना

Chhindwara Kisan Nyay Yatra
पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चलाया ट्रैक्टर (kamal nath X)

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चलाया ट्रैक्टर

छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ ट्रैक्टर में बैठकर किसानों के साथ न्याय यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान तेजी से बारिश भी होने लगी. बारिश के बाद भी सांसद नकुलनाथ किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान सड़कों पर उतरे और यह यात्रा पोला ग्राउंड से निकलकर सत्कार तिराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां अपर कलेक्टर को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.