ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Fri Sep 20 2024 ताजा समाचार

author img

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : 2 hours ago

Updated : 34 minutes ago

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

10:28 AM, 20 Sep 2024 (IST)

बुरहानपुर की बेटी थाईलैंड में दिखाएगी अपने पैरों का जलवा, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में चयन - Kritika Pawar Skating Player

देश और प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शहर से लेकर गांव के कोने-कोने से कई ऐसी प्रतिभाएं आजकल देखने मिल रही है. जो काबिले तारीफ है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की एक बेटी कृतिका पवार को थाईलैंड जाने का मौका मिला है. यहां वह अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - THAILAND SKATING COMPETITION

09:33 AM, 20 Sep 2024 (IST)

रतलाम दुष्कर्म मामले का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोस्तों ने भी वीडियो बनाकर की थी हैवानियत - Ratlam Criminal Arrested

रतलाम में महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी इरफान पिस्टल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों इरशाद और यूनुस को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी इरफान इस मामले में फरार चल रहा था, जिस पर रतलाम पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEVILISH ACT WITH RATLAM WOMAN

09:21 AM, 20 Sep 2024 (IST)

मध्य प्रदेश में ये आईपीएस जाएंगे स्कूल, बच्चों से लेकर समाज को देंगे नया ज्ञान - Ratlam SP Initiative

रतलाम जिले की अव्यवस्थाओं को ठीक करने एसपी अमित कुमार कई अहम कदम उठा रहे हैं. जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिए एसपी नारकोटिक्स हेल्पलाइन की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी ठीक करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM SP AMIT KUMAR

08:30 AM, 20 Sep 2024 (IST)

पाकिस्तानी मंत्री के 370 पर दिए बयान पर भड़के मोहन यादव, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ - Mohan Yadav on PAK Minister

धारा 370 को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़क उठे. उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है. मोहन यादव ने कहा कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का 370 को लेकर एक राय होना बेहद निंदनीय है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MOHAN YADAV GOVT

08:04 AM, 20 Sep 2024 (IST)

इंदौर के DAVV में छात्रों को मिले गोल्ड और सिल्वर मेडल, राष्ट्रपति ने बच्चों को सफलता का दिया ये मंत्र - Indore Devi Ahilya Convocation

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों को डिग्री और स्वर्ण व रजत पदक बांटे. राष्ट्रपति ने सभी बच्चों को पढ़ाई में बाधाएं दूर करते हुए सफलता पाने का मंत्र दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PRESIDENT DRAUPADI MURMU

07:24 AM, 20 Sep 2024 (IST)

छुट्टी पर आया घर सेना का जवान और कर ली आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप - Rehli Soldier Kills Himself

रहली थाना के देवलपानी गांव के जंगल में एक 28 साल के सेना के जवान का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. परिजनों की माने तो मृतक लंबे समय से मानसिक तनाव में था और किसी महिला गिरोह द्वारा मृतक और उसके परिवार को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ARMY PERSON HONEY TRAP

06:42 AM, 20 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- पीएम मोदी की लीडरशिप करवा रही विरोध - Digvijay Singh Targets PM

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन और बीजेपी द्वारा राहुल गांधी को आतंकी कहे जाने पर पलटवार किया. दिग्विजय सिंह ने कहा विपक्ष द्वारा दिए बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP SAID RAHUL GANDHI TERRORIST

07:58 AM, 20 Sep 2024 (IST)

दहाड़ते बाघों के किले में रंगीन परियों की खोज, उमरिया के बांधवगढ़ में 61 एक्सपर्ट खोज रहे एक से बढ़कर एक परी की नस्ल - Bandhavgarh Butterfly Survey

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों की दहाड़ के लिए जाना जाता है. यहां अक्सर ही पर्यटक काफी तादाद में बाघों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब बाघों का गढ़ यहां की तितलियों के लिए भी जाना जाएगा. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में तितलियों की प्रजातियों का सर्वे किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANDHAVGARH TIGE RESERVE

10:28 AM, 20 Sep 2024 (IST)

बुरहानपुर की बेटी थाईलैंड में दिखाएगी अपने पैरों का जलवा, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में चयन - Kritika Pawar Skating Player

देश और प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शहर से लेकर गांव के कोने-कोने से कई ऐसी प्रतिभाएं आजकल देखने मिल रही है. जो काबिले तारीफ है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की एक बेटी कृतिका पवार को थाईलैंड जाने का मौका मिला है. यहां वह अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - THAILAND SKATING COMPETITION

09:33 AM, 20 Sep 2024 (IST)

रतलाम दुष्कर्म मामले का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोस्तों ने भी वीडियो बनाकर की थी हैवानियत - Ratlam Criminal Arrested

रतलाम में महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी इरफान पिस्टल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों इरशाद और यूनुस को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी इरफान इस मामले में फरार चल रहा था, जिस पर रतलाम पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEVILISH ACT WITH RATLAM WOMAN

09:21 AM, 20 Sep 2024 (IST)

मध्य प्रदेश में ये आईपीएस जाएंगे स्कूल, बच्चों से लेकर समाज को देंगे नया ज्ञान - Ratlam SP Initiative

रतलाम जिले की अव्यवस्थाओं को ठीक करने एसपी अमित कुमार कई अहम कदम उठा रहे हैं. जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिए एसपी नारकोटिक्स हेल्पलाइन की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी ठीक करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM SP AMIT KUMAR

08:30 AM, 20 Sep 2024 (IST)

पाकिस्तानी मंत्री के 370 पर दिए बयान पर भड़के मोहन यादव, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ - Mohan Yadav on PAK Minister

धारा 370 को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़क उठे. उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है. मोहन यादव ने कहा कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का 370 को लेकर एक राय होना बेहद निंदनीय है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MOHAN YADAV GOVT

08:04 AM, 20 Sep 2024 (IST)

इंदौर के DAVV में छात्रों को मिले गोल्ड और सिल्वर मेडल, राष्ट्रपति ने बच्चों को सफलता का दिया ये मंत्र - Indore Devi Ahilya Convocation

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों को डिग्री और स्वर्ण व रजत पदक बांटे. राष्ट्रपति ने सभी बच्चों को पढ़ाई में बाधाएं दूर करते हुए सफलता पाने का मंत्र दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PRESIDENT DRAUPADI MURMU

07:24 AM, 20 Sep 2024 (IST)

छुट्टी पर आया घर सेना का जवान और कर ली आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप - Rehli Soldier Kills Himself

रहली थाना के देवलपानी गांव के जंगल में एक 28 साल के सेना के जवान का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. परिजनों की माने तो मृतक लंबे समय से मानसिक तनाव में था और किसी महिला गिरोह द्वारा मृतक और उसके परिवार को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ARMY PERSON HONEY TRAP

06:42 AM, 20 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- पीएम मोदी की लीडरशिप करवा रही विरोध - Digvijay Singh Targets PM

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन और बीजेपी द्वारा राहुल गांधी को आतंकी कहे जाने पर पलटवार किया. दिग्विजय सिंह ने कहा विपक्ष द्वारा दिए बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP SAID RAHUL GANDHI TERRORIST

07:58 AM, 20 Sep 2024 (IST)

दहाड़ते बाघों के किले में रंगीन परियों की खोज, उमरिया के बांधवगढ़ में 61 एक्सपर्ट खोज रहे एक से बढ़कर एक परी की नस्ल - Bandhavgarh Butterfly Survey

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों की दहाड़ के लिए जाना जाता है. यहां अक्सर ही पर्यटक काफी तादाद में बाघों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब बाघों का गढ़ यहां की तितलियों के लिए भी जाना जाएगा. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में तितलियों की प्रजातियों का सर्वे किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANDHAVGARH TIGE RESERVE
Last Updated : 34 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.