ETV Bharat / state

जबलपुर में अवैध खनन पर प्रभारी मंत्री की फटकार, अधिकारियों को निलंबित करने के दिए आदेश

जबलपुर में चल रहे अवैध खनन का एक वीडियो जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल तक भी पहुंच गया, मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Illegal sand mining
अवैध खनन
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 11:14 AM IST

जबलपुर। जबलपुर में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन के तमाम दावे हवा- हवाई साबित हो रहे हैं. ऐसी ही एक अवैध खनन का वीडियो जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल तक पहुंच गया. पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. शहपुरा स्थित टिपरिया- बेलखेड़ी घाट पर ऐसे ही अंधाधुंध अवैध खनन के नजारे सामने आए हैं, जिसमें मशीनों के जरिए बीच नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. नियम कायदों और व्यवस्था को आइना दिखाता हुआ ये वीडियो जबलपुर के प्रभारी मंत्री कमल पटेल तक भी पहुंच गया है.

अवैध खनन पर प्रभारी मंत्री की फटकार

मंत्री कमल पटेल ने इस मामले में लापरवाह अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. पटेल ने संबंधित थाना प्रभारी, तहसीलदार और खनिज अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. निर्देश मिलते ही जबलपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. आनन-फानन में एक जांच टीम नर्मदा नदी के संबंधित घाट पर रवाना कर दी गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक अवैध खनन की पुष्टि होने पर आरोपियों सहित दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि इस मामले में अब तक किसी अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेत खनन होते हुए पाया है और इसे तुरंत रोकने के लिए कार्रवाई की है.

जबलपुर। जबलपुर में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन के तमाम दावे हवा- हवाई साबित हो रहे हैं. ऐसी ही एक अवैध खनन का वीडियो जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल तक पहुंच गया. पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. शहपुरा स्थित टिपरिया- बेलखेड़ी घाट पर ऐसे ही अंधाधुंध अवैध खनन के नजारे सामने आए हैं, जिसमें मशीनों के जरिए बीच नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. नियम कायदों और व्यवस्था को आइना दिखाता हुआ ये वीडियो जबलपुर के प्रभारी मंत्री कमल पटेल तक भी पहुंच गया है.

अवैध खनन पर प्रभारी मंत्री की फटकार

मंत्री कमल पटेल ने इस मामले में लापरवाह अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. पटेल ने संबंधित थाना प्रभारी, तहसीलदार और खनिज अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. निर्देश मिलते ही जबलपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. आनन-फानन में एक जांच टीम नर्मदा नदी के संबंधित घाट पर रवाना कर दी गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक अवैध खनन की पुष्टि होने पर आरोपियों सहित दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि इस मामले में अब तक किसी अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेत खनन होते हुए पाया है और इसे तुरंत रोकने के लिए कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.