जबलपुर। जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में दामनखमरिया गांव में एक युवक को दूसरी जाति की लड़की के साथ प्यार करना महंगा पड़ गया. ऊंची जाति के लोगों ने लड़के का सिर मुंडाया और जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया. गावं में हुई घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया. वायरल होने के बाद चरगवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- युवक का सिर मुंडवाकर गांव में कराया भ्रमण
दरअसल कल देर रात पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दामन खमरिया गांव में रहता है और वह गांव की ही एक ऊंचे जाति की लड़की से प्रेम करता है. लड़की ने बात करने के लिए लड़के से मोबाइल मांगा. लड़के ने चोरी छुपे जाकर लड़की को मोबाइल दे दिया. इसकी भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई. जब परिवार वालों ने लड़की से लड़के का नाम पूछा तो पहले तो लड़की ने लड़के का नाम बताने से इनकार कर दिया, लेकिन परिवार वालों के सामने लड़की की एक न चली और लड़के का नाम बता दिया.
इसके बाद परिजनों ने लड़के को पकड़कर अपने घर ले आए. और पहले तो लड़के का सिर मुंडन किया, उसके बाद जूते और चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. दबंगों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने चरगवा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत सुनने के बाद चरगवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पवन यादव, नन्हे लाल यादव, शिव कुमार यादव और घनश्याम यादव को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.