जबलपुर। जबलपुर के बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव के खिलाफ थाना क्षेत्र के कोटवारों ने गंभीर आरोप लगाए है. वहीं बेलखेड़ा टीआई सुजीत श्रीवास्तव के खिलाफ कई कोटवारों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है. ग्राम कोटवारों का कहना है कि थाना प्रभारी की आदेशों की अवहेलना या फिर सेवा के मना करने पर उनको सजा मिलती है.
ग्राम कोटवारों का आरोप है कि थाने से 20 किमी दूर शहपुरा क्षेत्र में एक पूर्व विधायक के बंगले में रह रहे टीआई उनसे नौकरों जैसा काम लेते हैं. वह बंगले में पोछा लगवाने से लेकर बर्तन तक धुलवाते हैं. कोटवारों में एक ने टीआई के आदेश की नाफरमानी कर दी तो उसके खिलाफ एसडीएम से शिकायत कर दी. कोटवारों ने एकजुट होकर इस मामले में एसडीएम से शिकायत की है. एसडीएम ने प्रकरण की जांच तहसीलदार से कराने की बात कही है.
25 कोटवारों ने खोला मोर्चा
जानकारी के अनुसार ग्राम कोटवारों ने एसडीएम को शिकायत में कहा है कि टीआई उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं. उनके आदेश न मानने पर जबरन किसी मामले में फंसाने और कोटवारी का काम छीन लेने की धमकी दी जाती है. 25 कोटवारों ने एकजुट होकर टीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. चेतावनी दी है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो धरने पर भी बैठेंगे.
झाड़ू पोछा के साथ बर्तन तक धुलवाते हैं थाना प्रभारी
एसडीएम को शिकायत में ग्राम कोटवारों ने बताया कि टीआई उनसे झाड़ू-पोछा, बर्तन साफ करवाने के साथ कपड़े तक धुलवाते हैं. प्रतिदिन उनके बंगले पर पांच से छह कोटवारों की ड्यूटी लगाई जा रही है. टीआई थाने कम बंगले में ही अधिक रहते हैं. जबकि बंगला पूर्व विधायक शोभरन सिंह का है. यह शहपुरा थाना क्षेत्र में पड़ता है. यहां थाने से एक से दो आरक्षकों की भी मनमानी तरीके से ड्यूटी लगाई जा रही है. आरक्षकों में भी टीआई के इस मनमानी को लेकर आक्रोश है.
ग्राम कोटवार ने आदेश नहीं माना तो थमा दिया नोटिस
मदनपुर गांव के कोटवार भगवान दास के मुताबिक उसने टीआई के गैर जरूरी आदेश को मानने से मना किया तो उसे नोटिस थमा दी गई. इसके बाद सभी कोटवारों को धमकी दी गई कि आदेश नहीं माना तो सभी से कोटवारी का काम छीन लेंगे.