ETV Bharat / state

शिक्षा के मंदिर में दे-दना-दन, स्कूल संचालक ने की मारपीट, छात्राओं ने 'मामा' से मांगा न्याय - आपकी भांजियां खतरे में हैं - जबलपुर में क्राइम

जबलपुर में स्कूल संचालक की दबंगाई सामने आई है. स्कूल में मां के साथ टीसी लेने गई छात्रा के साथ स्कूल संचालक ने जमकर पिटाई की. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

student beaten in jabalpur
जबलपुर में छात्रा को पीटा
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:13 PM IST

जबलपुर। शिक्षा के मंदिर में एक छात्र और शिक्षक का रिश्ता आदर, सम्मान और अनुशासन को झलकाता है, लेकिन जबलपुर के बिलहरी स्थित अय्यप्पा हायर सेकेंडरी स्कूल से जो तस्वीर सामने आई है, वह बेहद शर्मसार कर देने वाली है. एक स्कूल टीचर और मैनेजर दो छात्राओं और उनकी मां के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें धक्के देकर बाहर भी निकाल रहे हैं.

जबलपुर में स्कूल संचालक ने छात्रा को पीटा.

टीचर ने की पिटाई
गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी क्षेत्र की रहने वाली नीतू समुद्रे ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी स्वामी अय्यप्पा स्कूल में 10वीं की मार्कशीट लेने गई थी. इस दौरान मार्क्स कम आने पर स्कूल की प्रिंसिपल से बात करना चाही, लेकिन स्कूल मैनेजर शशिधर पिल्ले और स्कूल टीचर रक्षिता बिष्ट ने उसे प्रिंसिपल से मिलने से मना कर दिया. इस दौरान विवाद बढ़ गया. छात्रा और स्कूल टीचर रक्षिता बिष्ट के बीच मारपीट होने लगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दसवीं कक्षा की छात्रा और उसके परिजनों के साथ स्कूल स्टाफ मारपीट करता हुआ दिख रहा है. बीच बचाव करने में छात्रा के परिजन भी स्कूल स्टाफ से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. मामूली बात पर विवाद इस कदर गहराया की बात लात घूंसों तक पहुंच गई. टीसी लेने स्कूल पहुंची 15 वर्षीय स्कूली छात्रा के मुताबिक हाल ही में आए दसवीं बोर्ड के परिणामों में इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर परिणाम जारी किए गए हैं.

पति ने रचाई दूसरी शादी तो थाने पहुंच पत्नी ने कर दी 'प्रीतम' की पिटाई, अब जाएगी कोर्ट

पीड़ित नीतू समुद्रे की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के मैनेजर शशिधर पिल्ले, टीचर रक्षिता बिष्ट और दो अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है. इधर, मारपीट में छात्रा, उसकी बहन और मां नीतू समुद्रे को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

जबलपुर। शिक्षा के मंदिर में एक छात्र और शिक्षक का रिश्ता आदर, सम्मान और अनुशासन को झलकाता है, लेकिन जबलपुर के बिलहरी स्थित अय्यप्पा हायर सेकेंडरी स्कूल से जो तस्वीर सामने आई है, वह बेहद शर्मसार कर देने वाली है. एक स्कूल टीचर और मैनेजर दो छात्राओं और उनकी मां के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें धक्के देकर बाहर भी निकाल रहे हैं.

जबलपुर में स्कूल संचालक ने छात्रा को पीटा.

टीचर ने की पिटाई
गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी क्षेत्र की रहने वाली नीतू समुद्रे ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी स्वामी अय्यप्पा स्कूल में 10वीं की मार्कशीट लेने गई थी. इस दौरान मार्क्स कम आने पर स्कूल की प्रिंसिपल से बात करना चाही, लेकिन स्कूल मैनेजर शशिधर पिल्ले और स्कूल टीचर रक्षिता बिष्ट ने उसे प्रिंसिपल से मिलने से मना कर दिया. इस दौरान विवाद बढ़ गया. छात्रा और स्कूल टीचर रक्षिता बिष्ट के बीच मारपीट होने लगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दसवीं कक्षा की छात्रा और उसके परिजनों के साथ स्कूल स्टाफ मारपीट करता हुआ दिख रहा है. बीच बचाव करने में छात्रा के परिजन भी स्कूल स्टाफ से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. मामूली बात पर विवाद इस कदर गहराया की बात लात घूंसों तक पहुंच गई. टीसी लेने स्कूल पहुंची 15 वर्षीय स्कूली छात्रा के मुताबिक हाल ही में आए दसवीं बोर्ड के परिणामों में इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर परिणाम जारी किए गए हैं.

पति ने रचाई दूसरी शादी तो थाने पहुंच पत्नी ने कर दी 'प्रीतम' की पिटाई, अब जाएगी कोर्ट

पीड़ित नीतू समुद्रे की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के मैनेजर शशिधर पिल्ले, टीचर रक्षिता बिष्ट और दो अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है. इधर, मारपीट में छात्रा, उसकी बहन और मां नीतू समुद्रे को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.