ETV Bharat / state

Jabalpur News : GST चोरी के मामले में पान मसाला व्यापारी ने 1.34 करोड़ का जुर्माना भरा

जबलपुर में जीएसटी चोरी मामले में पान मसाला व्यापारी ने 1.34 करोड़ जुर्माना जमा कर दिया है. व्यापारी की तबियत छापे के दौरान बिगड़ गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

Jabalpur Pan masala trader paid fine
कारोबारी पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए का जुर्माना
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 5:07 PM IST

कारोबारी पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए का जुर्माना

जबलपुर। कुछ दिन पहले जबलपुर में हुई जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी मामले में एक कारोबारी पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. इसके बाद पान मसाला कारोबारी ने जुर्माने की रकम को जीएसटी विभाग में जाकर जमा कर दिया. दरअसल जीएसटी चोरी की शिकायत मिलने के बाद स्टेट जीएसटी विभाग ने 27 जनवरी को जबलपुर में पान मसाला और सिगरेट व्यवसायी महावीर ट्रेडर्स के ठिकानों पर लगभग दो 6 अधिकारियों की टीम के साथ दबिश दी थी. इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया था.

4 दिन चली कार्रवाई : 27 जनवरी से शुरू हुई यह कार्रवाई 4 दिन तक चली. जिसमें जीएसटी विभाग को जबलपुर के महावीर ट्रेडर्स पर मारे गए छापे में कारोबारी मुकेश जैन की दुकान और गोदामों में लाखों रुपए का बिना बिल का माल मिला, इस दौरान स्टेट जीएसटी के टैक्स अधिकारियों ने पान मसाला कारोबारी की दुकान और गोदाम से दस्तावेज भी बरामद किए, जिसमें 1 करोड़ 34 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर के ठाकुर के मुताबिक महावीर ट्रेडर्स के संचालक मुकेश जैन लंबे समय से जीएसटी की चोरी कर रहे थे.

जीएसटी चोरी की शिकायत, विभाग ने तीन फर्मों पर की कार्रवाई

दस्तावेजों में पकड़ी चोरी : मुकेश जैन द्वारा टैक्स कम जमा किए जाने पर जीएसटी विभाग को शक हुआ, जिसके बाद छापे की कार्रवाई करते हुए व्यापारी मुकेश जैन के यहां से जब्त दस्तावेजों की गहरी छानबीन की गई, जिसमें पाया गया है कि मुकेश जैन द्वारा 1 करोड़ 34 लाख रुपए की जीएसटी की चोरी की गई है. डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यिक कर विभाग आरके ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों की मानें तो कार्रवाई के दौरान कारोबारी मुकेश जैन की तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस वजह से कार्रवाई में जीएसटी विभाग को वक्त लगा. लिहाजा मामला दर्ज करते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही कारोबारी मुकेश जैन को नोटिस देकर जीएसटी के 1 करोड़ 34 लाख बकाया जमा कराए गए.

कारोबारी पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए का जुर्माना

जबलपुर। कुछ दिन पहले जबलपुर में हुई जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी मामले में एक कारोबारी पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. इसके बाद पान मसाला कारोबारी ने जुर्माने की रकम को जीएसटी विभाग में जाकर जमा कर दिया. दरअसल जीएसटी चोरी की शिकायत मिलने के बाद स्टेट जीएसटी विभाग ने 27 जनवरी को जबलपुर में पान मसाला और सिगरेट व्यवसायी महावीर ट्रेडर्स के ठिकानों पर लगभग दो 6 अधिकारियों की टीम के साथ दबिश दी थी. इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया था.

4 दिन चली कार्रवाई : 27 जनवरी से शुरू हुई यह कार्रवाई 4 दिन तक चली. जिसमें जीएसटी विभाग को जबलपुर के महावीर ट्रेडर्स पर मारे गए छापे में कारोबारी मुकेश जैन की दुकान और गोदामों में लाखों रुपए का बिना बिल का माल मिला, इस दौरान स्टेट जीएसटी के टैक्स अधिकारियों ने पान मसाला कारोबारी की दुकान और गोदाम से दस्तावेज भी बरामद किए, जिसमें 1 करोड़ 34 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर के ठाकुर के मुताबिक महावीर ट्रेडर्स के संचालक मुकेश जैन लंबे समय से जीएसटी की चोरी कर रहे थे.

जीएसटी चोरी की शिकायत, विभाग ने तीन फर्मों पर की कार्रवाई

दस्तावेजों में पकड़ी चोरी : मुकेश जैन द्वारा टैक्स कम जमा किए जाने पर जीएसटी विभाग को शक हुआ, जिसके बाद छापे की कार्रवाई करते हुए व्यापारी मुकेश जैन के यहां से जब्त दस्तावेजों की गहरी छानबीन की गई, जिसमें पाया गया है कि मुकेश जैन द्वारा 1 करोड़ 34 लाख रुपए की जीएसटी की चोरी की गई है. डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यिक कर विभाग आरके ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों की मानें तो कार्रवाई के दौरान कारोबारी मुकेश जैन की तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस वजह से कार्रवाई में जीएसटी विभाग को वक्त लगा. लिहाजा मामला दर्ज करते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही कारोबारी मुकेश जैन को नोटिस देकर जीएसटी के 1 करोड़ 34 लाख बकाया जमा कराए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.