ETV Bharat / state

Jabalpur Murder हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी, इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए कबूला जुर्म - युवती की इंटाग्राम आईडी कातिल प्रेमी ने की हैक

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंटाग्राम की दोस्ती और प्यार कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसका अंदाजा जबलपुर के खौफनाक हत्याकांड को देखकर लगाया जा सकता है. इसमें गुजरात के एक युवक की इंटाग्राम के जरिये जबलपुर की युवती से दोस्ती हुई जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. युवक द्वारा जारी वीडियो के अनुसार उसी इंस्टाग्राम के जरिये जब girlfriend की बेवफाई का पता चला तो उसने उसकी निर्मम हत्या (Jabalpur Murder) कर दी. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से अभी कातिल दूर है इसलिए असली सच्चाई उसके पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगी.

jabalpur murder releasing video
जबलपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 7:10 PM IST

जबलपुर। जिले के तिलवारा थाना अंतर्गत मेखला रिसोर्ट में हुई युवती की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सनकी आशिक युवती की हत्या करने के बाद वीडियो बनाकर उसमें युवती की बेवफाई का (Jabalpur Murder) का जिक्र कर रहा है. इस वीडियो के सामने आ जाने के बाद स्पष्ट हो गया है कि मेखला रिसोर्ट के रूम नंबर 5 में 6 नवंबर को दाखिल हुई जबलपुर निवासी युवती की निर्मम हत्या उसके ही आशिक ने की थी. होटल रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़ों और आईडी के हिसाब से जो युवक-युवती के साथ रुका था वह गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार बताया जा रहा है.

युवती की इंटाग्राम आईडी कातिल प्रेमी ने की हैकः खास बात यह है की हत्या के बाद से ही युवती की Instagram ID को कोई और ही उपयोग कर रहा है. हाल ही में कुछ फोटोस भी इंस्टाग्राम आईडी में शेयर की गई है. जिसमें युवती अलग-अलग लड़कों के साथ दिखाई दे रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की इंस्टाग्राम आईडी उसका कातिल आशिक ही उपयोग कर रहा है जो यह बताना चाहता है कि आखिर युवती ने किस तरीके से उसके साथ बेवफाई की है. जो भी हो 2 दिन पूर्व सामने आए हत्याकांड के इस मामले में पुलिस के सामने कई मोड़ आ चुके हैं. फर्जी आईडी के नाम से युवती का रुकना और उसके बाद एकाएक कर इंस्टाग्राम आईडी में फोटो के साथ-साथ वीडियो अपलोड होना. पुलिस फिलहाल कातिल तक तो नहीं पहुंच पाई है, लेकिन स्पष्ट है कि वीडियो सामने आ जाने के बाद लगभग इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है.

जबलपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

Jabalpur Love Triangle: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी ने नर्मदा नदी से कूदकर दी जान

मृतक युवती की बहन को फोन दी हत्या की जानकारीः जबलपुर के तिलवारा इलाके के मेखला रिसॉर्ट में मिली युवती की खून से सनी लाश के मामले की कहानी में अब एक नया मोड़ सामने आया है. जहां सिरफिरे आशिक द्वारा युवती की हत्या (Jabalpur Murder) करने के बाद एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह infidelity की बात कहते हुए नजर आ रहा है. हत्या की खौफनाक वारदात का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि युवती के मोबाइल पर जब उसकी छोटी बहन ने फोन किया तो उसे आरोपी ने ही रिसीव किया और इस बातचीत के दौरान उसने हत्या का कुबूल नामा भी किया. आरोपी ने फोन पर girlfriend sister को बताया कि उसने उसकी बड़ी बहन की हत्या कर दी है.

jabalpur murder
गुजरात का कातिल अपनी मृतक प्रेमिका के साथ

युवती ने होटल में फर्जी आधार आईडी दी थीः पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतका ने होटल में न केवल अपना गलत नाम दर्ज कराया बल्कि उसके द्वारा जमा कराया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला. पुलिस की जांच में मृतका की शिनाख्त कुंडम थाना क्षेत्र के भोखा देवरी ग्राम की रहने वाली 21 साल की युवती के रूप में हुई थी. बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का post mortem किया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती पिछले 3 सालों से शहर के गोरखपुर इलाके में किराए का मकान लेकर रह रही थी. परिजनों को उसने ब्यूटी पार्लर में जॉब करने की जानकारी दे रखी थी. युवती 6 नवंबर को गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार नाम के युवक के साथ तिलवारा के मेखला रिसोर्ट में ठहरने के लिए पहुंची थी. इस दौरान दोनों के आने-जाने का वीडियो भी बकायदा होटल में लगे cctv cameras में कैद हुई थी. जिसके बाद युवती के साथ होटल में रुकने पहुंचे गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार पर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. अभिजीत ने किन हालातों में युवती की हत्या की इस संबंध में पुलिस लगातार जांच कर रही है.

Jabalpur girl murder
जबलपुर की युवती की हत्या

आधार कार्ड आईडी वाली युवती निकली मृतका की सहेलीः कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को महंगी शराब की 2 बोतलें और ब्लेड भी मिले थे. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि ब्लेड से ही युवती की हत्या की गई है. पुलिस ने राखी मिश्रा नाम की उस युवती को भी खोज निकाला जिसका आधार कार्ड मृतका ने होटल में जमा किया था. राखी के मुताबिक मृतका उसकी सहेली थी, लेकिन उसने उसका आधार कार्ड देकर होटल में क्यों कमरा लिया इसकी उसे भी जानकारी नहीं है. राखी के मुताबिक मृतका और गुजरात निवासी युवक अभिजीत पाटीदार की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी. लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर उसका अंत कत्ल से हो गया.

युवती के साथ होटल में ठहरने आये अभिजीत पाटीदार की लाइफस्टाइल और उसकी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में लगी तस्वीरों से लगता है कि वह बिगड़ैल रईसजादा है और उसी ग्लैमर में आकर ही जबलपुर की युवती की उससे दोस्ती हुई. हत्याकांड के बाद से ही पुलिस लगातार हत्यारे की तलाश में है अब जब यह वीडियो सामने आ गया है तो स्पष्ट तौर पर इसके जल्द गिरफ्तारी की मांग भी उठ रही है, लेकिन क्या हत्या के पीछे की वजह सिर्फ बेवफाई थी या कोई और भी बड़ा राज इसके पीछे छिपा है ये आने वाला वक्त बताएगा. (lover said price of infidelity is death)

जबलपुर। जिले के तिलवारा थाना अंतर्गत मेखला रिसोर्ट में हुई युवती की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सनकी आशिक युवती की हत्या करने के बाद वीडियो बनाकर उसमें युवती की बेवफाई का (Jabalpur Murder) का जिक्र कर रहा है. इस वीडियो के सामने आ जाने के बाद स्पष्ट हो गया है कि मेखला रिसोर्ट के रूम नंबर 5 में 6 नवंबर को दाखिल हुई जबलपुर निवासी युवती की निर्मम हत्या उसके ही आशिक ने की थी. होटल रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़ों और आईडी के हिसाब से जो युवक-युवती के साथ रुका था वह गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार बताया जा रहा है.

युवती की इंटाग्राम आईडी कातिल प्रेमी ने की हैकः खास बात यह है की हत्या के बाद से ही युवती की Instagram ID को कोई और ही उपयोग कर रहा है. हाल ही में कुछ फोटोस भी इंस्टाग्राम आईडी में शेयर की गई है. जिसमें युवती अलग-अलग लड़कों के साथ दिखाई दे रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की इंस्टाग्राम आईडी उसका कातिल आशिक ही उपयोग कर रहा है जो यह बताना चाहता है कि आखिर युवती ने किस तरीके से उसके साथ बेवफाई की है. जो भी हो 2 दिन पूर्व सामने आए हत्याकांड के इस मामले में पुलिस के सामने कई मोड़ आ चुके हैं. फर्जी आईडी के नाम से युवती का रुकना और उसके बाद एकाएक कर इंस्टाग्राम आईडी में फोटो के साथ-साथ वीडियो अपलोड होना. पुलिस फिलहाल कातिल तक तो नहीं पहुंच पाई है, लेकिन स्पष्ट है कि वीडियो सामने आ जाने के बाद लगभग इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है.

जबलपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

Jabalpur Love Triangle: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी ने नर्मदा नदी से कूदकर दी जान

मृतक युवती की बहन को फोन दी हत्या की जानकारीः जबलपुर के तिलवारा इलाके के मेखला रिसॉर्ट में मिली युवती की खून से सनी लाश के मामले की कहानी में अब एक नया मोड़ सामने आया है. जहां सिरफिरे आशिक द्वारा युवती की हत्या (Jabalpur Murder) करने के बाद एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह infidelity की बात कहते हुए नजर आ रहा है. हत्या की खौफनाक वारदात का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि युवती के मोबाइल पर जब उसकी छोटी बहन ने फोन किया तो उसे आरोपी ने ही रिसीव किया और इस बातचीत के दौरान उसने हत्या का कुबूल नामा भी किया. आरोपी ने फोन पर girlfriend sister को बताया कि उसने उसकी बड़ी बहन की हत्या कर दी है.

jabalpur murder
गुजरात का कातिल अपनी मृतक प्रेमिका के साथ

युवती ने होटल में फर्जी आधार आईडी दी थीः पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतका ने होटल में न केवल अपना गलत नाम दर्ज कराया बल्कि उसके द्वारा जमा कराया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला. पुलिस की जांच में मृतका की शिनाख्त कुंडम थाना क्षेत्र के भोखा देवरी ग्राम की रहने वाली 21 साल की युवती के रूप में हुई थी. बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का post mortem किया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती पिछले 3 सालों से शहर के गोरखपुर इलाके में किराए का मकान लेकर रह रही थी. परिजनों को उसने ब्यूटी पार्लर में जॉब करने की जानकारी दे रखी थी. युवती 6 नवंबर को गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार नाम के युवक के साथ तिलवारा के मेखला रिसोर्ट में ठहरने के लिए पहुंची थी. इस दौरान दोनों के आने-जाने का वीडियो भी बकायदा होटल में लगे cctv cameras में कैद हुई थी. जिसके बाद युवती के साथ होटल में रुकने पहुंचे गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार पर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. अभिजीत ने किन हालातों में युवती की हत्या की इस संबंध में पुलिस लगातार जांच कर रही है.

Jabalpur girl murder
जबलपुर की युवती की हत्या

आधार कार्ड आईडी वाली युवती निकली मृतका की सहेलीः कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को महंगी शराब की 2 बोतलें और ब्लेड भी मिले थे. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि ब्लेड से ही युवती की हत्या की गई है. पुलिस ने राखी मिश्रा नाम की उस युवती को भी खोज निकाला जिसका आधार कार्ड मृतका ने होटल में जमा किया था. राखी के मुताबिक मृतका उसकी सहेली थी, लेकिन उसने उसका आधार कार्ड देकर होटल में क्यों कमरा लिया इसकी उसे भी जानकारी नहीं है. राखी के मुताबिक मृतका और गुजरात निवासी युवक अभिजीत पाटीदार की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी. लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर उसका अंत कत्ल से हो गया.

युवती के साथ होटल में ठहरने आये अभिजीत पाटीदार की लाइफस्टाइल और उसकी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में लगी तस्वीरों से लगता है कि वह बिगड़ैल रईसजादा है और उसी ग्लैमर में आकर ही जबलपुर की युवती की उससे दोस्ती हुई. हत्याकांड के बाद से ही पुलिस लगातार हत्यारे की तलाश में है अब जब यह वीडियो सामने आ गया है तो स्पष्ट तौर पर इसके जल्द गिरफ्तारी की मांग भी उठ रही है, लेकिन क्या हत्या के पीछे की वजह सिर्फ बेवफाई थी या कोई और भी बड़ा राज इसके पीछे छिपा है ये आने वाला वक्त बताएगा. (lover said price of infidelity is death)

Last Updated : Nov 11, 2022, 7:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.