जबलपुर। धर्म सेना नाम के संगठन ने कई जगहों पर दीवारों पर लव जिहाद के खिलाफ पेंटिंग करवाई है. इसमें हिंदू लड़कियों से आह्वान किया गया है कि वे लव जिहाद से बचकर रहें और यदि कोई मुस्लिम लड़का किसी हिंदू लड़की को परेशान करता है तो इस पेंटिंग में कुछ हेल्पलाइन नंबर भी हैं, जिनसे लड़कियों को मदद दी जा सके. धर्म सेना के प्रमुख योगेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने ही हिंदू लड़कियों को मदद पहुंचाने के लिए यह लेखन करवाया है.
कई दीवारों व पार्कों में पेंटिंग : योगेश अग्रवाल का कहना है कि जबलपुर में कई दीवारों और पार्कों में उन्होंने यह पेंटिंग करवाई है और इस दीवार लेखन के बाद कई लड़कियों की फोन भी उनके पास आए हैं, जिन्होंने उनसे मदद मांगी है. योगेश ने तर्क दिया है कि कई बार मुस्लिम लड़कों के जाल में फंसने के बाद लड़कियां घर में कुछ नहीं बता पाती. इसलिए उन्होंने यह सुविधा शुरू की है, ताकि हिंदू लड़कियों को मदद दी जा सके. योगेश अग्रवाल धर्म सेना नाम के संगठन को चलाते हैं. योगेश के साथ जबलपुर के लगभग 200 लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं, जो अक्सर हिंदू धर्म के खिलाफ होने वाली गतिविधियों का विरोध भी करते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चर्चा में योगेश अग्रवाल : बीते दिनों योगेश अग्रवाल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने कैंट थाने में एक एफआईआर भी करवाई थी, जिसमें योगेश अग्रवाल के उस बयान पर आपत्ति जताई गई थी, जिसमें उन्होंने मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाने वालों को ₹11000 का इनाम देने की बात कही थी. योगेश अग्रवाल के खिलाफ कैंट थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 153 क और 506 बी के तहत भी मुकदमा दर्ज है. बता दें कि लव जिहाद का मुद्दा अब स्थाई मुद्दा बन गया है. धर्म सेना ने जो नंबर जाहिर किए हैं, उन नंबरों पर लड़कियों के फोन आ सकते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल धर्म सेना कैसे करेगी. ये बड़ा सवाल है.