ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री का भाजपा को करारा जवाब! कर्ज माफ करना, पेंशन राशि को बढ़ाना भ्रष्टाचार है तो हम बार-बार करेंगे ऐसे भ्रष्टाचार - तरुण भनोट पर जमीन घोटाले के आरोप

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने भाजपा के आरोपों का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनकल्याण के कई काम किए हैं. 27 लाख किसानों का कर्ज माफी करना अगर भ्रष्टाचार है तो इस तरह के भ्रष्टाचार वे बार-बार करने को तैयार हैं.'' वहीं भाजपा नेता द्वारा उन पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों पर भी उन्होंने पलटवार किया.

Tarun Bhanot targets BJP
तरुण भनोट ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:45 AM IST

Updated : May 22, 2023, 6:57 AM IST

तरुण भनोट ने बीजेपी पर साधा निशाना

जबलपुर। साल के आखिर में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. यही वजह है कि नेता एक दूसरे पर अब तीखे आरोप भी लगाते नजर आ रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी के अध्यक्ष कमलनाथ पर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस भी मुखर हो गई है. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व की कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने वीडी शर्मा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि ''प्रदेश में 15 साल के बाद आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनकल्याण के कई काम किए हैं.''

कमलनाथ सरकार के कामों की जांच करा ले भाजपा: पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ''27 लाख किसानों की कर्ज माफी करना, निराश्रित महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि को 300 से बढ़ाकर 600 रुपये करना अगर भ्रष्टाचार है तो इस तरह के भ्रष्टाचार वे बार-बार करने को तैयार हैं.'' उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि ''प्रदेश से लेकर केंद्र तक में भाजपा की ही सरकार है, भाजपा चाहे तो कमलनाथ सरकार के कामों की जांच करा सकती है.'' तरुण भनोत ने कहा है कि ''भाजपा को इस बात का एहसास हो गया है कि प्रदेश की जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है, तो अब व्यक्तिगत और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.'' तरुण भनोत ने बजरंगबली से भाजपा के नेताओं को सद्बुद्धि देने की भी कामना की.

  1. MP Assembly Election 2023: दिल्ली में जुटेंगे एमपी कांग्रेस के दिग्गज, 24 मई को राहुल गांधी के साथ होगी बैठक
  2. शिवराज सरकार पर तरुण भनोत का हमला, क्या मेरे ऊपर भी FIR दर्ज करवाएगी BJP ?
  3. भेरूंदा में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' सभा, दीपक जोशी बोले-शिवराज की पिच पर ही उन्हें करूंगा बोल्ड
Tarun Bhanot accused of land scam
भाजपा नेता ने लगाए घोटाले के आरोप

भाजपा नेता ने लगाया घोटाले का आरोप: इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और रेलवे बोर्ड के मेंबर अभिलाष पांडे ने कांग्रेस विधायक तरुण भनोत पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ''जबलपुर के खसरा नंबर 262 की सरकारी जमीन को भोले वाले लोगों को बेचा गया है.'' इसके अलावा संजीवनी नगर में 5 एकड़ की जमीन के घोटाले के साथ ही ज्योति टॉकीज मॉल के निर्माण में धांधली के आरोप भी भाजपा ने लगाए हैं. अभिलाष पांडे का कहना है कि ''घोटाले बाजी करने वालों को विधायक तरुण भनोत का संरक्षण प्राप्त है.'' उन्होंने जबलपुर उत्तर मध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''सरकारी कामों में विधायक विनय सक्सेना अपने बोर्ड लगा कर वाहवाही लूट रहे हैं.''

तरुण भनोत का पलटवार: भाजपा नेता अभिलाष पांडे के आरोपों पर पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''जो अभी जमीन से निकले भी नहीं है वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा वह कानून को मानने वाले व्यक्ति हैं और इस मामले में जो भी कानूनी कार्यवाही बनती है वह भी करने पर विचार करेंगे.''

तरुण भनोट ने बीजेपी पर साधा निशाना

जबलपुर। साल के आखिर में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. यही वजह है कि नेता एक दूसरे पर अब तीखे आरोप भी लगाते नजर आ रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी के अध्यक्ष कमलनाथ पर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस भी मुखर हो गई है. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व की कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने वीडी शर्मा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि ''प्रदेश में 15 साल के बाद आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनकल्याण के कई काम किए हैं.''

कमलनाथ सरकार के कामों की जांच करा ले भाजपा: पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ''27 लाख किसानों की कर्ज माफी करना, निराश्रित महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि को 300 से बढ़ाकर 600 रुपये करना अगर भ्रष्टाचार है तो इस तरह के भ्रष्टाचार वे बार-बार करने को तैयार हैं.'' उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि ''प्रदेश से लेकर केंद्र तक में भाजपा की ही सरकार है, भाजपा चाहे तो कमलनाथ सरकार के कामों की जांच करा सकती है.'' तरुण भनोत ने कहा है कि ''भाजपा को इस बात का एहसास हो गया है कि प्रदेश की जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है, तो अब व्यक्तिगत और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.'' तरुण भनोत ने बजरंगबली से भाजपा के नेताओं को सद्बुद्धि देने की भी कामना की.

  1. MP Assembly Election 2023: दिल्ली में जुटेंगे एमपी कांग्रेस के दिग्गज, 24 मई को राहुल गांधी के साथ होगी बैठक
  2. शिवराज सरकार पर तरुण भनोत का हमला, क्या मेरे ऊपर भी FIR दर्ज करवाएगी BJP ?
  3. भेरूंदा में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' सभा, दीपक जोशी बोले-शिवराज की पिच पर ही उन्हें करूंगा बोल्ड
Tarun Bhanot accused of land scam
भाजपा नेता ने लगाए घोटाले के आरोप

भाजपा नेता ने लगाया घोटाले का आरोप: इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और रेलवे बोर्ड के मेंबर अभिलाष पांडे ने कांग्रेस विधायक तरुण भनोत पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ''जबलपुर के खसरा नंबर 262 की सरकारी जमीन को भोले वाले लोगों को बेचा गया है.'' इसके अलावा संजीवनी नगर में 5 एकड़ की जमीन के घोटाले के साथ ही ज्योति टॉकीज मॉल के निर्माण में धांधली के आरोप भी भाजपा ने लगाए हैं. अभिलाष पांडे का कहना है कि ''घोटाले बाजी करने वालों को विधायक तरुण भनोत का संरक्षण प्राप्त है.'' उन्होंने जबलपुर उत्तर मध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''सरकारी कामों में विधायक विनय सक्सेना अपने बोर्ड लगा कर वाहवाही लूट रहे हैं.''

तरुण भनोत का पलटवार: भाजपा नेता अभिलाष पांडे के आरोपों पर पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''जो अभी जमीन से निकले भी नहीं है वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा वह कानून को मानने वाले व्यक्ति हैं और इस मामले में जो भी कानूनी कार्यवाही बनती है वह भी करने पर विचार करेंगे.''

Last Updated : May 22, 2023, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.