ETV Bharat / state

Jabalpur : जिला अस्पताल विक्टोरिया का 50 करोड़ से विस्तारीकरण, कुल 5 सौ बेड होंगे - ड की संख्या बढ़कर 500 बिस्तर

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया का 50 करोड़ की राशि से 225 बिस्तरों का विस्तारीकरण हो रहा है. इस निर्माण के बाद अब बेड की संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी. साथ ही अस्पताल में अब आधुनिक सुविधाएं होंगी.

JabalpurDistrict Hospital Victoria
जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया का 50 करोड़ से विस्तारीकरण
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 1:47 PM IST

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया का 50 करोड़ से विस्तारीकरण

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने की कवायद लगातार कर रही है, ताकि इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करने वाले लोगो को एक ही छत के नीचे बेहतर इलाज मिल सके. यही वजह है कि जबलपुर जिला अस्पताल की लंबे समय से अटकी विस्तार की प्रक्रिया गति पकड़ने जा रही है, जिसके लिए जिला अस्पताल परिसर में राज्य सरकार ने 225 बिस्तर वाले 6 मंजिला नए भवन बनाने की मंजूरी दे दी है. इस नए भवन के लिए करीब 50 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित कर दी गई है.

नए भवन के लिए जगह तय : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राशि मिलने के बाद जिला अस्पताल परिसर में ही नए भवन के निर्माण के लिए जगह भी चिह्नित कर ली है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से बनने वाले 6 मंजिला भवन में मरीजों को एक ही छत के नीचे ऑपरेशन थिएटर से लेकर ओपीडी और वार्ड की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यहां मरीजों को करने वाली भागदौड़ से निजात मिल सकेगी. दरअसल जिला अस्पताल में अभी आने वाले मरीजों को जांच कराने से लेकर ऑपरेशन थिएटर जाने और भर्ती होने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकना पड़ता है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें ..

नहीं भटकना पड़ेगा मरीजों को : ऐसे में उन मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिन मरीजों के साथ कोई नहीं होता है. ऐसे हालातों में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दूसरे लोगों का सहारा मरीजों को लेना पड़ता है. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मांग पर राज्य सरकार ने जिला अस्पताल में 6 मंजिला नए भवन बनाने की ना केवल अनुमति दी बल्कि 50 करोड रुपए की राशि आवंटित भी कर दी है. डॉ संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं का कहना है कि जिला अस्पताल विक्टोरिया में वर्तमान में 275 बिस्तर उपलब्ध हैं. प्रस्तावित इमारत के निर्माण के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 500 बिस्तर हो जाएगी.

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया का 50 करोड़ से विस्तारीकरण

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने की कवायद लगातार कर रही है, ताकि इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करने वाले लोगो को एक ही छत के नीचे बेहतर इलाज मिल सके. यही वजह है कि जबलपुर जिला अस्पताल की लंबे समय से अटकी विस्तार की प्रक्रिया गति पकड़ने जा रही है, जिसके लिए जिला अस्पताल परिसर में राज्य सरकार ने 225 बिस्तर वाले 6 मंजिला नए भवन बनाने की मंजूरी दे दी है. इस नए भवन के लिए करीब 50 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित कर दी गई है.

नए भवन के लिए जगह तय : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राशि मिलने के बाद जिला अस्पताल परिसर में ही नए भवन के निर्माण के लिए जगह भी चिह्नित कर ली है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से बनने वाले 6 मंजिला भवन में मरीजों को एक ही छत के नीचे ऑपरेशन थिएटर से लेकर ओपीडी और वार्ड की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यहां मरीजों को करने वाली भागदौड़ से निजात मिल सकेगी. दरअसल जिला अस्पताल में अभी आने वाले मरीजों को जांच कराने से लेकर ऑपरेशन थिएटर जाने और भर्ती होने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकना पड़ता है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें ..

नहीं भटकना पड़ेगा मरीजों को : ऐसे में उन मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिन मरीजों के साथ कोई नहीं होता है. ऐसे हालातों में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दूसरे लोगों का सहारा मरीजों को लेना पड़ता है. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मांग पर राज्य सरकार ने जिला अस्पताल में 6 मंजिला नए भवन बनाने की ना केवल अनुमति दी बल्कि 50 करोड रुपए की राशि आवंटित भी कर दी है. डॉ संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं का कहना है कि जिला अस्पताल विक्टोरिया में वर्तमान में 275 बिस्तर उपलब्ध हैं. प्रस्तावित इमारत के निर्माण के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 500 बिस्तर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.