जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने जबलपुर शहर में 24 जिलों की विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों से जानकारी एकत्रित की. इस मौके पर सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. अनुपम राजन का कहना है कि ''मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी व्यवस्था चाक चौबंद है और शांतिपूर्वक तरीके से 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि ''जहां भी संवेदनशील क्षेत्र हैं. वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संविधान सेल क्षेत्र में चुनाव आयोग को सेंट्रल के फोर्स की जरूरत पड़ती है तो वह लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ऐसे इलाकों में निगरानी रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाते हैं तो मध्य प्रदेश में जहां-जहां भी जरूरत है वहां माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.''
जबलपुर में कांग्रेस की आपत्ति का जवाब: जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाने को लेकर कांग्रेस ने एक आपत्ति भरा पत्र चुनाव आयोग को लिखा है, क्योंकि इस कॉलेज यूनिवर्सिटी में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर कुलपति हैं और उनकी पत्नी यही काम करती हैं. इसलिए कांग्रेस ने इस स्थान को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए उपयुक्त नहीं मानते हुए आपत्ति दर्ज करवाई थी. इस आप पर जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि ''यह आपत्ति पूरी तरह से निराधार है. क्योंकि इमारत सरकारी है उसे पर किसी का निजी स्वामित्व नहीं है. वहीं, चुनाव आयोग ने बहुत पहले इस इमारत को अपने कब्जे में ले लिया. ऐसी स्थिति में यहां किसी भी किस्म की गड़बड़ी होने की कोई संभावना नहीं है.''
लोगों से मतदान करने की अपील की: अनुपम राजन के सम्मान में जबलपुर जिला प्रशासन ने एक संगीत में कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस मौके पर अनुपम राजन ने कुछ नए मतदाताओं से भी बातचीत की और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए चुनाव में मतदान करने की अपील की.