ETV Bharat / state

CE आयुक्त अनुपम राजन ने जबलपुर में चुनावी तैयारियों का लिया जायजा, बोले-हम तैयार, समय पर होगा चुनाव - Review of election preparations in Jabalpur

CE Officer Anupam Rajan Took Election Preparations: मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि ''उन्हें इस बात का दुख है कि मध्य प्रदेश में युवाओं में मतदान करने का रुझान कम है. इसके लिए चुनाव आयोग लगातार कोशिश कर रहा है और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है.''

CE Officer Anupam Rajan
जबलपुर में चुनावी तैयारियों का जायजा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 10:19 PM IST

मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने जबलपुर शहर में 24 जिलों की विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों से जानकारी एकत्रित की. इस मौके पर सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. अनुपम राजन का कहना है कि ''मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी व्यवस्था चाक चौबंद है और शांतिपूर्वक तरीके से 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि ''जहां भी संवेदनशील क्षेत्र हैं. वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संविधान सेल क्षेत्र में चुनाव आयोग को सेंट्रल के फोर्स की जरूरत पड़ती है तो वह लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ऐसे इलाकों में निगरानी रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाते हैं तो मध्य प्रदेश में जहां-जहां भी जरूरत है वहां माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.''

जबलपुर में कांग्रेस की आपत्ति का जवाब: जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाने को लेकर कांग्रेस ने एक आपत्ति भरा पत्र चुनाव आयोग को लिखा है, क्योंकि इस कॉलेज यूनिवर्सिटी में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर कुलपति हैं और उनकी पत्नी यही काम करती हैं. इसलिए कांग्रेस ने इस स्थान को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए उपयुक्त नहीं मानते हुए आपत्ति दर्ज करवाई थी. इस आप पर जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि ''यह आपत्ति पूरी तरह से निराधार है. क्योंकि इमारत सरकारी है उसे पर किसी का निजी स्वामित्व नहीं है. वहीं, चुनाव आयोग ने बहुत पहले इस इमारत को अपने कब्जे में ले लिया. ऐसी स्थिति में यहां किसी भी किस्म की गड़बड़ी होने की कोई संभावना नहीं है.''

Also Read:

लोगों से मतदान करने की अपील की: अनुपम राजन के सम्मान में जबलपुर जिला प्रशासन ने एक संगीत में कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस मौके पर अनुपम राजन ने कुछ नए मतदाताओं से भी बातचीत की और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए चुनाव में मतदान करने की अपील की.

मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने जबलपुर शहर में 24 जिलों की विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों से जानकारी एकत्रित की. इस मौके पर सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. अनुपम राजन का कहना है कि ''मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी व्यवस्था चाक चौबंद है और शांतिपूर्वक तरीके से 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि ''जहां भी संवेदनशील क्षेत्र हैं. वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संविधान सेल क्षेत्र में चुनाव आयोग को सेंट्रल के फोर्स की जरूरत पड़ती है तो वह लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ऐसे इलाकों में निगरानी रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाते हैं तो मध्य प्रदेश में जहां-जहां भी जरूरत है वहां माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.''

जबलपुर में कांग्रेस की आपत्ति का जवाब: जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाने को लेकर कांग्रेस ने एक आपत्ति भरा पत्र चुनाव आयोग को लिखा है, क्योंकि इस कॉलेज यूनिवर्सिटी में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर कुलपति हैं और उनकी पत्नी यही काम करती हैं. इसलिए कांग्रेस ने इस स्थान को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए उपयुक्त नहीं मानते हुए आपत्ति दर्ज करवाई थी. इस आप पर जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि ''यह आपत्ति पूरी तरह से निराधार है. क्योंकि इमारत सरकारी है उसे पर किसी का निजी स्वामित्व नहीं है. वहीं, चुनाव आयोग ने बहुत पहले इस इमारत को अपने कब्जे में ले लिया. ऐसी स्थिति में यहां किसी भी किस्म की गड़बड़ी होने की कोई संभावना नहीं है.''

Also Read:

लोगों से मतदान करने की अपील की: अनुपम राजन के सम्मान में जबलपुर जिला प्रशासन ने एक संगीत में कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस मौके पर अनुपम राजन ने कुछ नए मतदाताओं से भी बातचीत की और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए चुनाव में मतदान करने की अपील की.

Last Updated : Oct 20, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.