जबलपुर। वकीलों और पक्षकारों की सुविधा के लिए 8 फरवरी से प्रेजेंटेशन और फाइलिंग सेंटर खुलेंगे . जहां अधिवक्ता और पक्षकार याचिका,आवेदन और दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं. प्रारंभिक तौर पर हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में छह सेंटर, इंदौर और ग्वालियर बेंच में तीन-तीन सेंटर खोलने के निर्देश जारी हुए हैं. सेंटर कार्य दिवस में पूरे समय खुले रहेंगे . अब बार एसोसिएशन के जरिए याचिका,आवेदन और दस्तावेज पेश करने की सुविधा खत्म कर दी गयी है. इसके अलावा ई-फाईलिंग की सुविधा जारी रहेंगी.
प्रेजेंटेशन और फाइलिंग सेंटर खोलने के निर्देश - जबलपुर हाइकोर्ट निर्देश
जबलपुर हाईकोर्ट ने आठ फरवरी से प्रेजेंटेशन और फाइलिंग सेंटर खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे वकीलों और पक्षकारों को काफी फायदा होगा.
![प्रेजेंटेशन और फाइलिंग सेंटर खोलने के निर्देश jabalpur hc](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10523241-thumbnail-3x2-jabalpur.jpg?imwidth=3840)
जबलपुर हाइकोर्ट
जबलपुर। वकीलों और पक्षकारों की सुविधा के लिए 8 फरवरी से प्रेजेंटेशन और फाइलिंग सेंटर खुलेंगे . जहां अधिवक्ता और पक्षकार याचिका,आवेदन और दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं. प्रारंभिक तौर पर हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में छह सेंटर, इंदौर और ग्वालियर बेंच में तीन-तीन सेंटर खोलने के निर्देश जारी हुए हैं. सेंटर कार्य दिवस में पूरे समय खुले रहेंगे . अब बार एसोसिएशन के जरिए याचिका,आवेदन और दस्तावेज पेश करने की सुविधा खत्म कर दी गयी है. इसके अलावा ई-फाईलिंग की सुविधा जारी रहेंगी.