जबलपुर। वर्तमान परिवेश में इंसानों को दो बीमारियों से एक साथ लड़ना पड़ सकता है, पहला कोरोना संक्रमण और दूसरा हार्ट अटैक से. जी हां ठंड में अचानक से हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसा भी देखा जा रहा है कि कोरोना वायरस भी हार्ट अटैक के केसों को बढ़ाने की एक वजह बनकर सामने आ रहा है. कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिमेष गुप्ता बताते हैं कि ठंड में हार्ट अटैक के केस बढ़ जाते हैं, इस समय यह भी देखा जा रहा है कि कोरोना बीमारी ही हार्ट अटैक को बढ़ा रही है.
क्या कहते हैं डॉक्टर अनिमेष गुप्ता
डॉक्टर अनिमेष गुप्ता के मुताबिक कोविड-19 खून को गाढ़ा कर देता है, जिससे नसों का खून जम जाता है. उसके बाद हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है. डॉक्टर अनिमेष गुप्ता का यह भी कहना है कि इन दिनों कोरोना वायरस के साथ-साथ हार्ट का अटैकलोगों के शरीर में धर कर रहा है. डॉ
क्टर निमेष गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि आम दिनों के मुकाबले ठंड के मौसम में हार्ट अटैक के केस ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन कोरोना काल में हार्ट अटैक के केसों में ज्यादा इजाफा हुआ है और उनसे ठीक होने वाले व्यक्ति को भी हार्ट अटैक आया है यह हाल ही के दिनों में देखा भी गया है.
अगर दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए उपचुनाव में करते हैं प्रचार तो हमारी जीत तय : दिव्यराज सिंह
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिमेष गुप्ता कहते हैं कि सर्दी के समय उन लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है, जिनकी उम्र 50 से 60 साल के बीच है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर कैसे शरीर में डबल अटैक करने वाली बीमारी से बचा जा सकता है. डॉक्टर अनिमेष गुप्ता का कहना है कि ठंड के समय लोगों को एक्साइज करना चाहिए और खाना समय पर करें, इसके अलावा व्यक्ति को जितना हो सके उतना तनाव से दूर रहना चाहिए. तभी इन दोनों बीमारियों से जीतने में कामयाबी मिल सकेगी.