जबलुपर के कुंडम थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को अस्पताल के जाया जा रहा था रास्ते में चार लोगों की मौत हो गई, एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया है जिसका इलाज जारी है.
चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और शव रखकर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को सड़क से उठाया और मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.