ETV Bharat / state

जबलपुर में दहाड़ेगा टाइगर !, वित्त मंत्री के बाघ लाने की बात पर बीजेपी ने कहा 'हंसी-खेल नहीं'

वित्त मंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर में टाइगर लाने की बात कही है. वहीं बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि यह हंसी-खेल नहीं है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 8:02 PM IST

जबलपुर। जिले में इन दिनों टाइगर सफारी को लेकर राजनीति जारी है. एक तरफ प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर में टाइगर लाने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि बाघ लाना कोई हंसी-खेल की बात नहीं है.

जब से रीवा में व्हाइट टाइगर सफारी बनाई गई है, उसके बाद से ही जबलपुर में भी डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि जिन अधिकारियों ने रीवा के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी बनाई है, उन्हें जबलपुर बुलाया गया है. उन्होंने डुमना नेचर रिजर्व का निरीक्षण किया. मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि इसके लिए डीपीआर तो बनवा लिया है, लेकिन केंद्र से इसकी मंजूरी मिलना बाकी है.

जबलपुर में आएगा टाइगर !

मंत्री ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय को भेज दिया जाएगा, ताकि केंद्र सरकार जबलपुर में बाघ लाने की अनुमति दे सके. वहीं बीजेपी के नेता अजय विश्नोई का कहना है कि जबलपुर में बाघ आना चाहिए.

बीजेपी नेता अजय विश्नोई का कहना है कि बाघ लाना इतना सरल काम नहीं है. लेकिन अगर कांग्रेस पूरे भाव के साथ कोशिश करती है, बीजेपी उन्हें समर्थन देगी. अगर जबलपुर में बाघ आता है, तो एक बड़ी उपलब्धि होगी. बता दें कि जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे से शहर के बीच में करीब 2 हजार एकड़ इलाके में जंगल फैला हुआ है. इस जंगल में खंदारी जलाशय है. नगर निगम और वन विभाग की टीम ने मिलकर इस इलाके को नेचर रिजर्व बना दिया है. इस पूरे इलाके में घना जंगल है और लगभग सैकड़ों किस्म के पक्षी, हिरन, तेंदुआ, बंदर, मगरमच्छ और मोर जैसे जानवर यहां पाए जाते हैं.

जबलपुर। जिले में इन दिनों टाइगर सफारी को लेकर राजनीति जारी है. एक तरफ प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर में टाइगर लाने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि बाघ लाना कोई हंसी-खेल की बात नहीं है.

जब से रीवा में व्हाइट टाइगर सफारी बनाई गई है, उसके बाद से ही जबलपुर में भी डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि जिन अधिकारियों ने रीवा के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी बनाई है, उन्हें जबलपुर बुलाया गया है. उन्होंने डुमना नेचर रिजर्व का निरीक्षण किया. मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि इसके लिए डीपीआर तो बनवा लिया है, लेकिन केंद्र से इसकी मंजूरी मिलना बाकी है.

जबलपुर में आएगा टाइगर !

मंत्री ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय को भेज दिया जाएगा, ताकि केंद्र सरकार जबलपुर में बाघ लाने की अनुमति दे सके. वहीं बीजेपी के नेता अजय विश्नोई का कहना है कि जबलपुर में बाघ आना चाहिए.

बीजेपी नेता अजय विश्नोई का कहना है कि बाघ लाना इतना सरल काम नहीं है. लेकिन अगर कांग्रेस पूरे भाव के साथ कोशिश करती है, बीजेपी उन्हें समर्थन देगी. अगर जबलपुर में बाघ आता है, तो एक बड़ी उपलब्धि होगी. बता दें कि जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे से शहर के बीच में करीब 2 हजार एकड़ इलाके में जंगल फैला हुआ है. इस जंगल में खंदारी जलाशय है. नगर निगम और वन विभाग की टीम ने मिलकर इस इलाके को नेचर रिजर्व बना दिया है. इस पूरे इलाके में घना जंगल है और लगभग सैकड़ों किस्म के पक्षी, हिरन, तेंदुआ, बंदर, मगरमच्छ और मोर जैसे जानवर यहां पाए जाते हैं.


जबलपुर में टाइगर सफारी को लेकर श्रेय की राजनीति शुरू कांग्रेस के मंत्री तरुण भनोट ने कहा डीपीआर बनकर तैयार भाजपा विधायक अजय विश्नोई का कहना कि शेर लाना कोई हंसी खेल नहीं

जबलपुर में दहाड़ेगा शेर जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे से शहर के बीच में लगभग 2000 एकड़ इलाके में एक जंगल फैला हुआ है इस जंगल में खंदारी जलाशय है नगर निगम और वन विभाग की टीम ने मिलकर इस इलाके को नेचर रिजर्व बना दिया है इस पूरे इलाके में घना जंगल है और लगभग सैकड़ों किस्म के पक्षी हिरन तेंदुआ बंदर मगरमच्छ मोर जैसे जानवर यहां पाए जाते है जब से रीवा में व्हाइट टाइगर सफारी बनाई गई है उसके बाद से ही जबलपुर में भी डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाने की मांग जोर पकड़ रही थी

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि जिन अधिकारियों ने रीवा की मुकुंदपुर मैं व्हाइट टाइगर सफारी बनाई है उन अधिकारियों को जबलपुर बुलाया गया है उन्होंने डुमना नेचर रिजर्व का निरीक्षण किया है और 1 महीने के अंदर प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय को भेज दिया जाएगा ताकि केंद्र सरकार जबलपुर में शेर लाने की अनुमति दे सके

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह भी जबलपुर में शेर लाने बात कह चुके हैं भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता अजय विश्नोई का कहना है कि जबलपुर में शेर आना चाहिए भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले में कोशिश करती रही है लेकिन अजय विश्नोई का कहना है शेर रुलाना इतना सरल काम नहीं है

जाहिर सी बात है कि यदि जबलपुर में शेर आएगा तो यह जबलपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और जो भी शेर को देखने जाएगा वह एक बार जरूर उस शख्स को याद करेगा जो उसको यहां लेकर आया इसलिए शेर यदि दोनों पार्टियों के नेताओं के जरिए यहां आएगा तोहि जबलपुर आ पाएगा भले ही वित्त मंत्री तरुण भनोट ने इसका डीपीआर बनवा लिया हो लेकिन जब मामला केंद्र सरकार के पास पहुंचेगा तो जबलपुर के भाजपा नेताओं की राय जरूर ली जाएगी और कहीं ऐसा ना हो कि भाजपा और कांग्रेस में फंसकर शेर डुमना तक पहुंची ना पाए
लेकिन यदि जबलपुर में शेर आ गया पर्यटन के नजरिए से जबलपुर की तस्वीर बदल जाएगी और शेर देखने वाले पर्यटक बांधवगढ़ कान्हा पन्ना टाइगर रिजर्व के साथ जबलपुर मैं भी रुकेंगे और टाइगर देख कर जाएंगे



 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.