शिवपुरी: करैरा विधान सभा क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरी के मामले से नाराज ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस थाने पर एक पुलिसकर्मी के साथ ही मारपीट कर दी. पुलिस ने मामले में सरपंच सहित उनके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है.
ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी
दरअसल, 15-16 नवंबर की दरमियानी रात ग्राम पंचायत अलगी के माता मंदिर में चोरी की हुई थी. इस मामले में एफआईआर होने के बाद पंचायत के सरपंच पुष्पेन्द्र यादव व ग्रामीण 17 नवंबर को संदिग्धों के नाम बताने के लिए दिनारा थाना पहुंचे थे. उस दौरान थाने पर प्रधान आरक्षक रवि मांझी मौजूद थे. ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे थाने पहुंचे तो रवि मांझी एक सोफे पर सो रहे थे और उन्होंने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- टीआई मैडम ने गुस्से में जड़ा तमाचा, युवक ने सूद समेत लौटाया, सोशल मीडिया पर लोग बोले- दोनों गलत
- पुलिस पर फायरिंग, धमकाने के शौकीन इनामी का एनकाउंटर, 5 थानों की पुलिस को थी तलाश
प्रधान आरक्षक के साथ लोगों ने की मारपीट
इसी प्रदर्शन के दौरान देर रात प्रधान आरक्षक रवि मांझी जनता के समक्ष अपना पक्ष रख रहे थे. उन्होने लोगों को बताया, ''तबीयत खराब होने के कारण मैं उस समय आराम कर रहा था.'' इसी दौरान भीड़ में से किसी व्यक्ति ने रवि मांझी का हाथ पकड़कर खींच लिया और भीड़ ने उनके साथ मारपीट कर दी. करैरा एसडीओपी प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया, '' सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण एक दिन पूर्व हुई चोरी की घटना को लेकर थाने पर आए थे. इस दौरान पर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने इस मामले में सरपंच पुष्पेंद्र यादव सहित उनके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है. मामले की विवेचना शुरू कर दी है.''