ETV Bharat / bharat

अनिल देशमुख पर हमला मामला, केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - ANIL DESHMUKH

नागपुर में अनिल देशमुख पर हमला मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Anil Deshmukh attack
पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी (सपा) नेता अनिल देशमुख (ETV Bharat Maharashtra Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2024, 12:11 PM IST

नागपुर: पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी (सपा) नेता अनिल देशमुख पर बीती रात हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अनिल देशमुख का नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, इलाके में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन मुस्तैद है.

हमले के बाद पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार और जिला कलेक्टर विपिन इटनकर काटोल में डेरा डाले हुए हैं. अनिल देशमुख की गाड़ी पर मंगलवार रात पथराव की घटना में वह घायल हो गए. उनका नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अनिल देशमुख के निजी सहायक उज्ज्वल भोयर ने पूरी घटना के संबंध में काटोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कि चार लोगों ने अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव किया. हमलावर कथित रूप से भाजपा जिंदाबाद, अनिल देशमुख मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चले गए. अनिल देशमुख के निजी सहायक ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शाम करीब 5 बजे एक मीटिंग खत्म हुई.

इसके बाद अनिल देशमुख, ड्राइवर धीरज चंडालिया और डॉ. गौरव चतुर्वेदी और वह स्वयं नरखेड़ में मतदाताओं के घर गए. उसके बाद नरखेड़ से निकलकर तिनखेड़ा बिष्णुर होते हुए काटोल पहुंचे. रात करीब 8:15 बजे जब उनकी कार फाटा पहुंची तो वहां सड़क पर मोड़ होने के कारण गाड़ी की गति धीमी हो गई. तभी अचानक 4 अज्ञात युवक कार के सामने आए. उनमें से एक ने सामने की खिड़की पर बड़ा पत्थर मारा जहां अनिल देशमुख बैठे थे.

इस दौरान पीछे से भी पत्थर फेंके गए. हमलावरों ने 'बीजेपी जिंदाबाद अनिल देशमुख मुर्दाबाद' के नारे लगाए और वे चारों भारसिंगी रोड से भाग गए. पत्थर लगने से अनिल देशमुख घायल हो गए थे. उन्हें काटोल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद इलाके में माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

इस बीच चुनाव रिटर्निंग अधिकारी और जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर भी रात में काटोल पहुंचे. पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया, 'स्थिति नियंत्रण में है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. काटोल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बुधवार को मतदान है. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.' इसलिए, नागरिकों को किसी भी अफवाहों का शिकार नहीं होना चाहिए. पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि घटना की उचित तरीके से गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, पथराव में गंभीर रूप से घायल

नागपुर: पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी (सपा) नेता अनिल देशमुख पर बीती रात हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अनिल देशमुख का नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, इलाके में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन मुस्तैद है.

हमले के बाद पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार और जिला कलेक्टर विपिन इटनकर काटोल में डेरा डाले हुए हैं. अनिल देशमुख की गाड़ी पर मंगलवार रात पथराव की घटना में वह घायल हो गए. उनका नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अनिल देशमुख के निजी सहायक उज्ज्वल भोयर ने पूरी घटना के संबंध में काटोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कि चार लोगों ने अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव किया. हमलावर कथित रूप से भाजपा जिंदाबाद, अनिल देशमुख मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चले गए. अनिल देशमुख के निजी सहायक ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शाम करीब 5 बजे एक मीटिंग खत्म हुई.

इसके बाद अनिल देशमुख, ड्राइवर धीरज चंडालिया और डॉ. गौरव चतुर्वेदी और वह स्वयं नरखेड़ में मतदाताओं के घर गए. उसके बाद नरखेड़ से निकलकर तिनखेड़ा बिष्णुर होते हुए काटोल पहुंचे. रात करीब 8:15 बजे जब उनकी कार फाटा पहुंची तो वहां सड़क पर मोड़ होने के कारण गाड़ी की गति धीमी हो गई. तभी अचानक 4 अज्ञात युवक कार के सामने आए. उनमें से एक ने सामने की खिड़की पर बड़ा पत्थर मारा जहां अनिल देशमुख बैठे थे.

इस दौरान पीछे से भी पत्थर फेंके गए. हमलावरों ने 'बीजेपी जिंदाबाद अनिल देशमुख मुर्दाबाद' के नारे लगाए और वे चारों भारसिंगी रोड से भाग गए. पत्थर लगने से अनिल देशमुख घायल हो गए थे. उन्हें काटोल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद इलाके में माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

इस बीच चुनाव रिटर्निंग अधिकारी और जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर भी रात में काटोल पहुंचे. पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया, 'स्थिति नियंत्रण में है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. काटोल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बुधवार को मतदान है. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.' इसलिए, नागरिकों को किसी भी अफवाहों का शिकार नहीं होना चाहिए. पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि घटना की उचित तरीके से गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, पथराव में गंभीर रूप से घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.