ETV Bharat / state

धान खरीदी नहीं होने से किसान परेशान, सोसाइटी के सामने धान जलाकर किया प्रदर्शन - jabalpur news

जबलपुर के पनागर में धान खरीदी नहीं होने से परेशान किसानों ने धान का ढेर लगाकर उसमें आग लगाकर धरना प्रदर्शन किया.

farmers burn paddy
किसानों ने धान में आग लगाकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:56 PM IST

जबलपुर। पनागर में बीते डेढ़ महीने से सोसाइटी के सामने किसान धान के ढेर लगाकर बैठे हुए हैं. इन ढेरों पर कभी जानवर मुंह मारते हैं कभी चोर किसानों की धान चुराने जाते हैं. बारी-बारी करके किसान पहरा देते हैं लेकिन कोई ये नहीं बताता कि आखिर धान खरीदी कब जाएगी. किसानों ने अपनी परेशानी को लेकर सोसाइटी के सामने धान का ढेर लगा कर उसमें आग लगा दी.

किसानों ने धान में आग लगाकर किया प्रदर्शन

जबलपुर में लगभग 27,000 किसानों की धान खरीदी होनी है लेकिन अब तक मात्र 900 किसानों की धान खरीदी जा सकी है. धान की फसल आए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि अब जल्दी ही धान खरीदी शुरू होगी.

स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंदु तिवारी का कहना है कि जानबूझकर सरकार किसानों को परेशान कर रही है और स्थानीय अधिकारी इसलिए धान खरीदी शुरू नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसमें कोई फायदा नजर नहीं आ रहा और अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही कि कब तक इन किसानों की धान खरीदी जाएगी.

जबलपुर। पनागर में बीते डेढ़ महीने से सोसाइटी के सामने किसान धान के ढेर लगाकर बैठे हुए हैं. इन ढेरों पर कभी जानवर मुंह मारते हैं कभी चोर किसानों की धान चुराने जाते हैं. बारी-बारी करके किसान पहरा देते हैं लेकिन कोई ये नहीं बताता कि आखिर धान खरीदी कब जाएगी. किसानों ने अपनी परेशानी को लेकर सोसाइटी के सामने धान का ढेर लगा कर उसमें आग लगा दी.

किसानों ने धान में आग लगाकर किया प्रदर्शन

जबलपुर में लगभग 27,000 किसानों की धान खरीदी होनी है लेकिन अब तक मात्र 900 किसानों की धान खरीदी जा सकी है. धान की फसल आए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि अब जल्दी ही धान खरीदी शुरू होगी.

स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंदु तिवारी का कहना है कि जानबूझकर सरकार किसानों को परेशान कर रही है और स्थानीय अधिकारी इसलिए धान खरीदी शुरू नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसमें कोई फायदा नजर नहीं आ रहा और अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही कि कब तक इन किसानों की धान खरीदी जाएगी.

Intro:जबलपुर के पनागर में किसानों ने सोसाइटी के सामने धान जलाकर प्रदर्शन किया किसानों से झूठ बोल रही है सरकार नहीं शुरु कर रही धान खरीदीBody:

जबलपुर पनागर में बीते डेढ़ महीने से सोसाइटी के सामने किसान धान के ढेर लगाकर बैठे हुए हैं इन दिनों पर कभी जानवर मुंह मारते हैं कभी चोर किसानों की धान चुरा ले जाते हैं बारी बारी करके किसान पहरा देते हैं किसानों ने इकट्ठे होकर कुछ चौकीदार भी लगा लिए हैं लेकिन अब तक जबलपुर पनागर में बीट एडिट महीने से सोसाइटी के सामने किसान धान की ढेर लगा कर बैठे हुए हैं इन ढेरों पर कभी जानवर मुंह मारते हैं कभी चोर किसानों की धान चुराने जाते हैं बारी-बारी करके किसान पहरा देते हैं लेकिन कोई यह नहीं बताता कि आखिर धान खरीदी कब जाएगी परेशान किसानों ने सरकार को ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आज सोसाइटी के सामने धान का ढेर लगा कर उसमें आग लगा दी

जबलपुर में लगभग 27000 किसानों की धान खरीदी होनी है लेकिन अब तक मात्र 900 किसानों की धान खरीदी जा सकी है धान की फसल आए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि अब जल्दी ही धान खरीदी शुरू होगी स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंदु तिवारी का कहना है कि जानबूझकर सरकार किसानों को परेशान कर रही है और स्थानीय अधिकारी इसलिए धान खरीदी शुरू नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसमें कोई फायदा नजर नहीं आ रहा और अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही कि कब तक इन किसानों की धान खरीदी जाएगीConclusion:Byte राकेश पटेल पीड़ित किसान
Byte सुशील तिवारी विधायक पनागर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.