जबलपुर। पनागर में बीते डेढ़ महीने से सोसाइटी के सामने किसान धान के ढेर लगाकर बैठे हुए हैं. इन ढेरों पर कभी जानवर मुंह मारते हैं कभी चोर किसानों की धान चुराने जाते हैं. बारी-बारी करके किसान पहरा देते हैं लेकिन कोई ये नहीं बताता कि आखिर धान खरीदी कब जाएगी. किसानों ने अपनी परेशानी को लेकर सोसाइटी के सामने धान का ढेर लगा कर उसमें आग लगा दी.
जबलपुर में लगभग 27,000 किसानों की धान खरीदी होनी है लेकिन अब तक मात्र 900 किसानों की धान खरीदी जा सकी है. धान की फसल आए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि अब जल्दी ही धान खरीदी शुरू होगी.
स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंदु तिवारी का कहना है कि जानबूझकर सरकार किसानों को परेशान कर रही है और स्थानीय अधिकारी इसलिए धान खरीदी शुरू नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसमें कोई फायदा नजर नहीं आ रहा और अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही कि कब तक इन किसानों की धान खरीदी जाएगी.