जबलपुर। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अब दिल्ली से निकलकर आंदोलन पूरे देश में फैलता जा रहा है. जबलपुर में आज केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग को लेकर जबलपुर के सैकड़ों किसानों ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक संयुक्त मोर्चा बनाया है, इसी के बैनर तले एक बड़ा प्रदर्शन किया.
जबलपुर के दीनदयाल चौक से गोल बाजार तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस ट्रैक्टर रैली में कई सैकड़ा ट्रैक्टर शामिल हुए. इसमें बहुत सारे किसान थे. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया को ट्रैक्टर चलाते नजर आए. कांग्रेस विधायक संजय यादव और कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी इस जुलूस में शामिल हुए. इसके अलावा जबलपुर के दूरदराज अंचल से भी किसान ट्रैक्टर लेकर यहां पहुंचे. केंद्र सरकार के विरोध में कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
मोदी सरकार दिखा रही हठधर्मिता
कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया ने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानून के मामले में हठधर्मिता दिखा रही है. यदि मोदी सरकार इस कानून को वापस नहीं लिया तो किसानों के साथ यह आंदोलन कांग्रेस लगातार चलाएगी.
बीजेपी और मोदी सरकार भले ही कृषि कानूनों को खत्म करना नहीं चाहती लेकिन अब इसका असर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल रहा है. बीजेपी की छवि किसान विरोधी बनने लगी है. मोदी सरकार इन कानूनों को क्यों वापस नहीं ले रही. यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी की पैड जरूर कमजोर हो रही है.