ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ कांग्रेस ने भरी हुंकार - जबलपुर कांग्रेस कृषि कानून का विरोध

कृषि कानून के विरोध में जबलपुर में किसानों के साथ कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन किया.इस विरोध प्रदर्शन में ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता शामिल हुए.

Opposition of farmers and Congress
किसान और कांग्रेस का विरोध
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:13 PM IST

जबलपुर। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अब दिल्ली से निकलकर आंदोलन पूरे देश में फैलता जा रहा है. जबलपुर में आज केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग को लेकर जबलपुर के सैकड़ों किसानों ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक संयुक्त मोर्चा बनाया है, इसी के बैनर तले एक बड़ा प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने भरी हुंकार

जबलपुर के दीनदयाल चौक से गोल बाजार तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस ट्रैक्टर रैली में कई सैकड़ा ट्रैक्टर शामिल हुए. इसमें बहुत सारे किसान थे. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया को ट्रैक्टर चलाते नजर आए. कांग्रेस विधायक संजय यादव और कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी इस जुलूस में शामिल हुए. इसके अलावा जबलपुर के दूरदराज अंचल से भी किसान ट्रैक्टर लेकर यहां पहुंचे. केंद्र सरकार के विरोध में कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Opposition of farmers and Congress
किसान और कांग्रेस का विरोध

मोदी सरकार दिखा रही हठधर्मिता

कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया ने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानून के मामले में हठधर्मिता दिखा रही है. यदि मोदी सरकार इस कानून को वापस नहीं लिया तो किसानों के साथ यह आंदोलन कांग्रेस लगातार चलाएगी.

बीजेपी और मोदी सरकार भले ही कृषि कानूनों को खत्म करना नहीं चाहती लेकिन अब इसका असर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल रहा है. बीजेपी की छवि किसान विरोधी बनने लगी है. मोदी सरकार इन कानूनों को क्यों वापस नहीं ले रही. यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी की पैड जरूर कमजोर हो रही है.

जबलपुर। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अब दिल्ली से निकलकर आंदोलन पूरे देश में फैलता जा रहा है. जबलपुर में आज केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग को लेकर जबलपुर के सैकड़ों किसानों ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक संयुक्त मोर्चा बनाया है, इसी के बैनर तले एक बड़ा प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने भरी हुंकार

जबलपुर के दीनदयाल चौक से गोल बाजार तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस ट्रैक्टर रैली में कई सैकड़ा ट्रैक्टर शामिल हुए. इसमें बहुत सारे किसान थे. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया को ट्रैक्टर चलाते नजर आए. कांग्रेस विधायक संजय यादव और कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी इस जुलूस में शामिल हुए. इसके अलावा जबलपुर के दूरदराज अंचल से भी किसान ट्रैक्टर लेकर यहां पहुंचे. केंद्र सरकार के विरोध में कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Opposition of farmers and Congress
किसान और कांग्रेस का विरोध

मोदी सरकार दिखा रही हठधर्मिता

कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया ने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानून के मामले में हठधर्मिता दिखा रही है. यदि मोदी सरकार इस कानून को वापस नहीं लिया तो किसानों के साथ यह आंदोलन कांग्रेस लगातार चलाएगी.

बीजेपी और मोदी सरकार भले ही कृषि कानूनों को खत्म करना नहीं चाहती लेकिन अब इसका असर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल रहा है. बीजेपी की छवि किसान विरोधी बनने लगी है. मोदी सरकार इन कानूनों को क्यों वापस नहीं ले रही. यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी की पैड जरूर कमजोर हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.