ETV Bharat / state

जयपुर से जबलपुर के थानों को कंट्रोल करता था फर्जी ASP! सिपाहियों को भेज पंप मालिकों से कराता था वसूली

जयपुर में बैठकर आरोपी फर्जी एएसपी बन जबलपुर में सिपाहियों के जरिए पेट्रोल पंप संचालकों से वसूली कराता था, खुद को एएसपी बता सिपाहियों को पेट्रोल पंपों पर भेजकर वसूली कराता था और रकम सीधे अपने खाते में मंगवाता था. तीन आरोपी मिलकर पुलिस को ऐसे झांसा देते रहे कि उन्हें भी समझ नहीं आया कि क्या सही है क्या गलत.

concept
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 9:01 AM IST

जबलपुर। एडिशनल एसपी बनकर पेट्रोल पंप संचालक को ठगने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पनागर थाना पुलिस बैंक एकाउंट डिटेल के आधार पर आरोपी घनश्याम शर्मा तक पहुंची है. 10 दिन पहले पनागर के पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण मिश्रा से आरोपी ने 50 हजार रुपए ऐंठा था. आरोपी एएसपी बनकर पनागर थाने के आरक्षकों के जरिए प्रवीण मिश्रा से बात की थी. पुलिस अब घनश्याम शर्मा के साथी बजरंग लाल और चेतन मियां की तलाश कर रही है, शहपुरा थाना क्षेत्र में इसी तरह 50 हजार रुपये की ठगी की गई थी.

हेलो मैं एएसपी बोल रहा हूं...

पुलिस अधिकारी बन शहर के थानों में कॉल कर सिपाहियों को पेट्रोल पंपों पर वसूली के लिए भेजकर ठगी करने के मामले में जबलपुर पुलिस ने एक जालसाज को जयपुर से गिरफ्तार किया है. 28 जुलाई की रात पनागर व चरगवां थाने में पुलिस अधिकारी बन कॉल कर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को थाना क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपों पर भेजकर एएसपी के नाम पर 50 हजार की वसूली कराया था.

बड़े बाबू का छोटा हो गया मुंह! जब लोकायुक्त ने सरकारी दफ्तर में ही घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

इसके अलावा आरोपी ने तीन अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की ठगी करने की कोशिश की थी, पर जालसाज वहां सफल नहीं हो सके. हालांकि, चरगवां और पनागर में जालसाज सफल हो गये. पर जैसे ही पेट्रोल पंप संचालकों को जानकारी लगी, उन्होंने तुरंत पनागर व शहपुरा थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया. जांच के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा ट्रांसफर की गई रकम किसी घनश्याम शर्मा के खाते में की जाने का पता चला है.

घटना की जांच के लिए एक टीम जयपुर रवाना की गई थी, जहां पुलिस टीम ने जयपुर के बुडला गांव से घनश्याम शर्मा को गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई है, घनश्याम ने पूछताछ में अपने दो और साथियों का नाम बताया है, अब पुलिस की एक और टीम भेजकर बजरंग लाल और चेतन मीणा की गिरफ्तारी की जाएगी.

आर के सोनी, टीआई पनागर

जबलपुर। एडिशनल एसपी बनकर पेट्रोल पंप संचालक को ठगने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पनागर थाना पुलिस बैंक एकाउंट डिटेल के आधार पर आरोपी घनश्याम शर्मा तक पहुंची है. 10 दिन पहले पनागर के पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण मिश्रा से आरोपी ने 50 हजार रुपए ऐंठा था. आरोपी एएसपी बनकर पनागर थाने के आरक्षकों के जरिए प्रवीण मिश्रा से बात की थी. पुलिस अब घनश्याम शर्मा के साथी बजरंग लाल और चेतन मियां की तलाश कर रही है, शहपुरा थाना क्षेत्र में इसी तरह 50 हजार रुपये की ठगी की गई थी.

हेलो मैं एएसपी बोल रहा हूं...

पुलिस अधिकारी बन शहर के थानों में कॉल कर सिपाहियों को पेट्रोल पंपों पर वसूली के लिए भेजकर ठगी करने के मामले में जबलपुर पुलिस ने एक जालसाज को जयपुर से गिरफ्तार किया है. 28 जुलाई की रात पनागर व चरगवां थाने में पुलिस अधिकारी बन कॉल कर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को थाना क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपों पर भेजकर एएसपी के नाम पर 50 हजार की वसूली कराया था.

बड़े बाबू का छोटा हो गया मुंह! जब लोकायुक्त ने सरकारी दफ्तर में ही घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

इसके अलावा आरोपी ने तीन अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की ठगी करने की कोशिश की थी, पर जालसाज वहां सफल नहीं हो सके. हालांकि, चरगवां और पनागर में जालसाज सफल हो गये. पर जैसे ही पेट्रोल पंप संचालकों को जानकारी लगी, उन्होंने तुरंत पनागर व शहपुरा थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया. जांच के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा ट्रांसफर की गई रकम किसी घनश्याम शर्मा के खाते में की जाने का पता चला है.

घटना की जांच के लिए एक टीम जयपुर रवाना की गई थी, जहां पुलिस टीम ने जयपुर के बुडला गांव से घनश्याम शर्मा को गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई है, घनश्याम ने पूछताछ में अपने दो और साथियों का नाम बताया है, अब पुलिस की एक और टीम भेजकर बजरंग लाल और चेतन मीणा की गिरफ्तारी की जाएगी.

आर के सोनी, टीआई पनागर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.