ETV Bharat / state

रेलवे भर्ती बोर्ड के EXAMS के लिए परीक्षा Special Trains , देखें.. कहां से और कब मिलेगी ये सुविधा - परीक्षा Special Trains

निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच भी रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Exam special trains) चलाएगा. रीवा से राजकोट तथा जबलपुर से नांदेड़ के लिए भी शनिवार को परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. शनिवार 7 मई को निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच तथा वापसी में 9 मई सोमवार को जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक-एक फेरा परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. (Exam Special Trains for Exams) (Railway Recruitment Board Exams)

author img

By

Published : May 6, 2022, 6:52 PM IST

जबलपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इससे पहले रीवा-राजकोट-रीवा एवं जबलपुर-नांदेड-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था. इन ट्रेनों की समय-सारणी भी घोषित की जा चुकी है. अब रेलवे ने निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी घोषित कर दी है.

निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा स्पेशल : गाड़ी संख्या 04002 निजामुद्दीन-जबलपुर परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 मई (शनिवार) को निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 23: 00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आगरा छावनी स्टेशन 02:05 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 05:30 बजे, बीना स्टेशन 08:20 बजे, विदिशा स्टेशन 09:38 बजे, भोपाल स्टेशन 10:50 बजे, इटारसी स्टेशन 12ः40 बजे, पिपरिया स्टेशन 13:55 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 15:00 बजे और जबलपुर स्टेशन 16:20 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04001 जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 मई (सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से रात्रि 22:00 बजे रवाना होकर नरसिंहपुर स्टेशन 23:10 बजे पहुंचकर अगले दिन पिपरिया स्टेशन 00:10 बजे, इटारसी स्टेशन 01:10 बजे, भोपाल स्टेशन 03:00 बजे, विदिशा स्टेशन 03:40 बजे, बीना स्टेशन 05:08 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 07:20 बजे, आगरा छावनी स्टेशन 11:20 बजे और 14:40 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 17 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

रीवा-राजकोट-रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 02194 रीवा से राजकोट 07 मई (शनिवार) को रीवा से रात्रि 22:40 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन राजकोट 00:45 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को राजकोट से रात्रि में 23:05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 01वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे.

शहडोल: वकील ने महिला को सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 02190 जबलपुर से नांदेड़ 07 मई (शनिवार) को जबलपुर से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन नांदेड़ 00:30 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02189 नांदेड़ से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को नांदेड़ से रात्रि में 21:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 22:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे. (Exam Special Trains for Exams) (Railway Recruitment Board Exams)

जबलपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इससे पहले रीवा-राजकोट-रीवा एवं जबलपुर-नांदेड-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था. इन ट्रेनों की समय-सारणी भी घोषित की जा चुकी है. अब रेलवे ने निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी घोषित कर दी है.

निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा स्पेशल : गाड़ी संख्या 04002 निजामुद्दीन-जबलपुर परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 मई (शनिवार) को निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 23: 00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आगरा छावनी स्टेशन 02:05 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 05:30 बजे, बीना स्टेशन 08:20 बजे, विदिशा स्टेशन 09:38 बजे, भोपाल स्टेशन 10:50 बजे, इटारसी स्टेशन 12ः40 बजे, पिपरिया स्टेशन 13:55 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 15:00 बजे और जबलपुर स्टेशन 16:20 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04001 जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 मई (सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से रात्रि 22:00 बजे रवाना होकर नरसिंहपुर स्टेशन 23:10 बजे पहुंचकर अगले दिन पिपरिया स्टेशन 00:10 बजे, इटारसी स्टेशन 01:10 बजे, भोपाल स्टेशन 03:00 बजे, विदिशा स्टेशन 03:40 बजे, बीना स्टेशन 05:08 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 07:20 बजे, आगरा छावनी स्टेशन 11:20 बजे और 14:40 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 17 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

रीवा-राजकोट-रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 02194 रीवा से राजकोट 07 मई (शनिवार) को रीवा से रात्रि 22:40 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन राजकोट 00:45 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को राजकोट से रात्रि में 23:05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 01वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे.

शहडोल: वकील ने महिला को सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 02190 जबलपुर से नांदेड़ 07 मई (शनिवार) को जबलपुर से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन नांदेड़ 00:30 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02189 नांदेड़ से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को नांदेड़ से रात्रि में 21:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 22:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे. (Exam Special Trains for Exams) (Railway Recruitment Board Exams)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.